Etawah: रेलवे ट्रैक पर ईंट भरा ट्रैक्टर ट्राली का एक्सल टूटा, टली बड़ी दुर्घटना, रोकी गई ट्रेन

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा में रेलवे ट्रैक पर ईंट भरा ट्रैक्टर ट्राली का एक्सल टूटने से होने दुर्घटना को टाला गया।

इटावा में दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक अन्तर्गत भरथना रेलवे ट्रैक पर ईंट भरा ट्रैक्टर ट्राली का एक्सल टूट गया जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। लेकिन ठीक समय पर ट्रेनों को फाटक से पहले रोक कर रेल की बड़ी दुर्घटना घटित होने से रोक लिया गया।

इटावा, भरथना, अमृत विचार। दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक अन्तर्गत भरथना रेलवे स्टेशन के  पूर्वी रेलवे फाटक नम्बर 20 बी के कर्मी कासिम द्वारा शनिवार की शाम 4:27 बजे कानपुर से दिल्ली जाने वाली अप राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को व डाउन लाइन पर दिल्ली से कानपुर की ओर जाने वाली एक मालगाड़ी को निकालने के लिए जैसे ही रेलवे फाटक बन्द किया ऐसी बीच बकेवर की ओर से भरथना कस्बा की ओर जा रहे ईंटों से भरे एक ट्रैक्टर ट्राली ने रेलवे फाटक में जबरन प्रवेश कर लिया और तेज रफ्तार ट्रेक्टर को फाटक से निकालते समय ट्रेक्टर ट्राली का एक्सल टूट गया, जिसके कारण रेलवे फाटक और रेलवे ट्रैक के बीचों बीच ट्रेक्टर ट्राली समेत खड़ा हो गया।

उधर अप लाइन पर राजधानी और डाउन लाइन पर मालगाड़ी आने को लेकर रेलवे फाटक पर बीचों बीच खड़ा ट्रेक्टर ट्राली को लेकर आस-पास दुकानदारों में खलबली मच गई। वहीं उक्त सूचना के बाद रेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में आसपास के लोगो ने ट्रेक्टर को धक्का लगा कर हटाने का प्रयास किया लेकिन सफल नही हो सकें।

जिस पर घटना स्थल से गुजरे एक अन्य ट्रेक्टर के सहयोग से रेलवे ट्रैक पर खड़े ट्रेक्टर को टूचिंग कर जैसे ही हटाया गया,इसी बीच ट्रेक्टर का बड़ा वाला एक पहिया ट्रेक्टर से निकल कर वाहर हो गया और ट्रेक्टर मय ट्राली के फाटक के वाहर निकलते ही बीच सड़क पर धरासाई हो गया।

घटना की सूचना पर रेलवे कंट्रोलर को रेलवे ट्रैक पर दौड़ती दोनो ट्रेनों को जैसे तैसे फाटक से पहले रोकना पड़ा जिसके बाद सम्भावित एक रेल की बड़ी दुर्घटना घटित होने से रोक लिया।

घटना की सूचना पर पहुचीं आरपीएफ पुलिस को ग्राम बिरौन्धी निवासी उक्त ट्रेक्टर चालक ने बताया कि वह आशा ईंट भट्ठा से ईंटें भर कर ग्राम भोली पलटने जा रहा था,जैसे ही रेलवे फाटक में प्रवेश किया उसके ट्रेक्टर ट्राली का एक्सेल टूट गया। आरपीएफ जवानों ने उक्त ट्रेक्टर को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे आरक्षण केंद्र को जल्द किया जाएगा शिफ्ट, स्टाफ कॉम्पलेक्स व पे एंड यूज शौंचालय बनाने पर भी चर्चा तेज

संबंधित समाचार