Exclusive: मोबाइल जैसा वजन, 50 मीटर तक अचूक निशाना, जानें क्यों खास है स्वदेशी ‘प्रबल रिवॉल्वर’

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में स्माल आर्म्स फैक्ट्री में निर्मित पूर्ण स्वदेशी .32 बोर की प्रबल रिवॉल्वर नया एडिशन लांच हो गया है।

कानपुर में स्माल आर्म्स फैक्ट्री में निर्मित पूर्ण स्वदेशी .32 बोर की प्रबल रिवॉल्वर नया एडिशन लांच हो गया है। नए एडिशन के 250 पीस तैयार हैं। बुकिंग कराने वालों को रिवॉल्वर तुरंत उपलब्ध हो सकेगी। प्रबल का वजन मात्र 675 ग्राम है, जिसकी वजह से इसे महिलाएं भी अपने हैंड बैग में आसानी से रख सकती हैं।

कानपुर, (राजीव त्रिवेदी)। स्माल आर्म्स फैक्ट्री निर्मित पूर्ण स्वदेशी .32 बोर की प्रबल रिवॉल्वर का नया एडिशन लांच हो गया है। इसमें 2024 छपकर आएगा। नए एडिशन के 250 पीस तैयार हैं। ऐसे में बुकिंग कराने वालों को रिवॉल्वर तुरंत उपलब्ध हो सकेगी। प्रबल का वजन किसी मोबाइल से थोड़ा ही ज्यादा 675 ग्राम है, इसके साथ ही आकार में छोटी होने की वजह से इसे महिलाएं अपने हैंड बैग में आसानी से रख सकती हैं।

प्रबल पहली ऐसी स्वदेशी रिवॉल्वर है, जो साइड स्विंग तकनीक से लैस है। यह रिवॉल्वर ‘मेक इन इंडिया’ प्रोजेक्ट के तहत बनी है। अब इसके निर्यात की भी योजना बनाई जा रही है। कम कीमत, मजबूती और बेहतर फायर क्षमता के कारण यह दुनिया की प्रमुख रिवॉल्वरों को टक्कर दे सकती है। 
प्रबल की बुकिंग 21 अगस्त से शुरू गई थी।

वर्ष 2023 में 50 लोग ही इस रिवॉल्वर को खरीद सके हैं। लघु शस्त्र निर्माणी के अधिकारियों ने बताया कि नए एडिशन को लेकर ग्राहक काफी उत्साहित हैं। 70 ग्राहक रिवाल्वर के नए एडिशन का इंतजार कर रहे हैं।

एडवांस वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड की उत्पादन इकाई लघु शस्त्र निर्माणी, कानपुर के कार्यकारी निदेशक राजीव शर्मा ने बताया कि उम्मीद है कि जनवरी माह में ही 70 से अधिक रिवॉल्वर की बिक्री हो जाएगी। रिवॉल्वर का नया एडिशन दो जनवरी से डीलरों को दिया जाएगा। आम लोग इस रिवॉल्वर को वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं। 

साइड स्विंग तकनीक

साइड स्विंगका मतलब है कि इस रिवॉल्वर को लोड करने के लिए पीछे से नहीं बल्कि बगल से सिलेंडर खुलता है। इस खासियत की वजह से प्रबल रिवॉल्वर से लगातार गोलियां चलाने के बाद उसे दोबारा लोड करने पर अंगुलियां गर्म नहीं होती हैं। प्रबल रिवॉल्वर एमआईएममेटल इंजेक्टेड मोल्डेडतकनीक से बनी है। इससे इसकी मजबूती बेमिसाल है।

रिवॉल्वर की खूबियां

.32 - बोर

7.65- कैलिबर

675- ग्राम वजन

187.7- एमएम लंबाई

50- मीटर फायर रेंज

600- राउंड फायर क्षमता

यह भी पढ़ें- Exclusive: राम नगरी अयोध्या से PM Modi ने लौटाया गंगा का गौरव… स्वच्छता को लेकर किया ये काम

संबंधित समाचार