कासगंज: गुजरते वर्ष को दी विदाई, नए वर्ष का किया स्वागत 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

शहर से कस्बों तक शाम से ही मौजमस्ती में डूबे युवा, घरों में मचा धमाल, रेस्टोरेंट, होटल ढाबों पर काटा गया केक

कासगंज, अमृत विचार। गुजरे वर्ष को विदाई देने और नववर्ष के स्वागत के लिए शहर-कस्बों में रविवार रात कार्यक्रम आयोजित किए गए। घरों में लोगों ने नए साल का जश्न मनाया। नववर्ष के अभिनंदन के लिए देर रात तक लोग जागते रहे। रात 12 बजे केक काटकर वर्ष 2023 को विदाई दी और नववर्ष का स्वागत किया।

नववर्ष के स्वागत के लिए युवा उत्साहित थे। कई दिन पूर्व ही कार्यक्रमों की योजना बना ली थी। युवाओं की टोलियां होटल, ढाबों पर आयोजनों में मस्त रही तो घरों में बच्चों एवं महिलाओं ने जश्न मनाया। गीत, संगीत के साथ जमकर नृत्य किया। घरों में पकवान बनाए गए। शाम से शुरू हुआ धमाल देर रात तक होता रहा। गली-कूंचों में घरों से फिल्मी गीतों के आवाज गूंजती रही। रात 12 केक काटकर नववर्ष का अभिनंदन किया गया।

6024f5a6-29c0-4611-8889-9007bc968e89

केक और पेस्टी की हुई जमकर बिक्री
नववर्ष पर लोगों ने पहले से ही केक और पेस्टी के आर्डर दे दिए थे, लेकिन इसके बावजूद भी बाजार में दर्जनों स्थानों पर केक और पेस्टी की अस्थाई दुकानें सजी। जिन्हें खरीदने के लिए लोग शाम से उमड़े। पेस्टी और केक की जमकर बिक्री हुई।

dafc8541-a707-4b83-b848-fe50d1c10ec6

सुबह ही हिल स्टेशनों पर रवाना हो गई थी युवाओं की टीम
नववर्ष के आयोजन के लिए युवाओं की टोलियों ने कई हफ्तों पहले ही हिल स्टेशनों पर जाने का प्रोग्राम तय कर लिया था। कई टोलियां तो दो दिन पहले ही निकल गई थी।जिन्हें मनाली मसूरी जाना था। नैनीताल एवं हरिद्वार को जाने वाले की युवाओं की टीमें शनिवार को सुबह रवाना हुई। कोई जागेश्वर धाम गया तो कोई नैनीताल में नववर्ष बनाने के लिए निकला।

ये भी पढ़ें- कासगंज: सपाइयों ने लोकबंधु राजनारायण को किया याद, 37वीं पुण्य तिथि पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

संबंधित समाचार