कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे शाहजहांपुर, प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बोले- बलात्कारियों को बचा रही भाजपा, आईआईटी की छात्रा के दुष्कर्म के आरोपियों की देरी से गिरफ्तारी पर उठाए सवाल

शाहजहांपुर, अमृत विचार। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दो नवंबर को बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के आईआईटी की छात्रा के साथ घटी दुष्कर्म की घटना के मामले में आरोपियों की दो माह बाद गिरफ्तारी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार के खिलाफ आवाज उठाने पर विपक्षियों पर कार्रवाई की जाती है और दुष्कर्म के आरोपियों पर नरमी बरती गई, क्योंकि यह लोग विद्यार्थी परिषद के लोग थे।

उन्होंने भाजपा नेताओं से जुड़े दुष्कर्म के अन्य मामलों को सामने रखते हुए कहा कि भाजपा बलात्कारियों की पार्टी है, भाजपा का नाम बलात्कारी पार्टी रख देना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष शहर के टाउनहाल स्थित पार्टी कार्यालय पर मीडिया से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस यूनिवर्सिटी में छात्रा के साथ दो नवंबर को दुष्कर्म की घटना हुई।

जब इस मामले में आवाज उठाते हुए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की संलिप्तता बताई तो मेरे ऊपर तीन नवंबर को विद्यार्थी परिषद बनारस यूनिवर्सिटी इकाई के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह की ओर से मानहानि का मामला जिला काशी के थाना लंका में दर्ज करा दिया गया।

पुलिस ने पांच नंबर को सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी भाजपा आईटी के महानगर संयोजक कुणाल पांडेय और कांशी प्रांत के अध्यक्ष सक्षम पटेल व पटेल का पीए दिलीप दिखाई दिए और आठ नवंबर को पीड़िता ने इन आरोपियों को पहचान भी लिया। इसके बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी दो माह बाद 30 दिसंबर को गिरफ्तारी की गई।

उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बावजूद भी योगी की सरकार आरोपियों पर नरमी बरतती रही और पांच राज्यों के हुए चुनाव में इन लोगों को मध्य प्रदेश के चुनाव प्रचार में भेजा गया। क्योंकि भाजपा जानती थी, चुनाव से पहले गिरफ्तारी होने से पार्टी को नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि मैं पहले से ही कह रहा था कि इस मामले में भाजपा के विद्यार्थी परिषद से जुड़े लोग शामिल है, इसके बाद भी उन पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा लगातार इस संबंध में आवाज उठाने का नतीजा है कि आरोपियों को गिरफ्तार करना पड़ा। उन्होंने दुष्कर्म के मामले में आरोपी भाजपा के बृजभूषण, रामदुलारे गौड़, कुलदीप सेंगर आदि का नाम लेते हुए भाजपा को बलात्कारियों की पार्टी कह डाला।

उन्होंने यह भी कहा कि बलात्कारियों पर आखिर कब बुलडोजर चलेगा। उन्होंने कहा कि इन्हीं सब मुद्दों को उठाते हुए कांग्रेस दो जनवरी को लखनऊ में भाजपा कार्यालय को घेराव करेगी। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता मनीष हिंदवी,जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, अशफाक उल्ला खां भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: गैंगरेप पीड़ित किशोरी के बीमार बच्चे की इलाज के दौरान मौत

संबंधित समाचार