हल्द्वानी: शराब तस्करों पर कसी नकेल, पांच को किया गिरफ्तार
हल्द्वानी, अमृत विचार। शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 5 शराब तस्करों को 239 पव्वे देसी और 52 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। कुछ तो रेस्टोरेंट और फास्ट फूड की दुकान से शराब बेचते पकड़े गए।
काठगोदाम पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में छापा मारकर 78 पव्वे देशी शराब के बरामद किए। पुलिस ने राकेश मेहता निवासी ग्राम माट कसार देवी पोओ डीनापानी थाना अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया है। दूसरे मामले में काठगोदाम पुलिस पुलिस ने कुमाऊ कालोनी से हरीश कुमार निवासी ग्राम चौन्डेरा पो. याकूबगंज बहेड़ी जिला बरेली को शराब बेचते पकड़ा।
इसके पास से 53 पव्वे देसी शराब बरामद की है। टीपीनगर पुलिस ने भी गन्ना सेंटर में स्थित एक फास्ट फूड की दुकान से 52 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की। मामले में जगदीश कुमार निवासी डोबा अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया है। राजपुरा पुलिस ने श्मशान घाट गेट से 56 पव्वे देसी शराब के साथ लक्की बाल्मीकि पुत्र रमेश चन्द निवासी वार्ड 12 राजपुरा को गिरफ्तार किया है। मंडी चौकी पुलिस ने बरेली रोड से 52 पव्वे देसी शराब के साथ मोहन सिह नेगी निवासी हरिपुर तुलाराम अर्जुनपुर हल्द्वानी को गिरफ्तार किया।
