लखीमपुर खीरी: 'विकास के बजाय जाति-धर्म पर जनता का ध्यान बांट रही BJP', कांग्रसियों का विपक्ष पर निशाना
लखीमपुर/गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचारः गोला गोकर्णनाथ से चलकर कांग्रेस की यूपी जोड़ों यात्रा मंगलवार की शाम लखीमपुर शहर पहुंची। यात्रा का लालपुर चौराहे पर कांग्रेसियों ने स्वागत किया। इससे पूर्व गोला के कृषक समाज इंटर कॉलेज में हुई जनसभा में कांग्रेसियों ने भाजपा पर प्रहार किया और अपनी भड़ास निकाली। कहा कि भाजपा सरकार लोगों के दिलों को बांटने का काम कर रही है, इसलिए मजबूरी में यूपी जोड़ो यात्रा निकालनी पड़ी है।

लालपुर बैरियर से यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए गुटैयाबाग,संकटा देवी चौराहा, मेला मैदान चौराहा, इमली चौराहा, खत्री चौक, हमदर्द चौराहा होते हुए कस्बा खीरी के मोहल्ला शेख सराय पहुंची, जहां एक जनसभा के बाद यात्रा समाप्त हो गई।
गोला गोकर्णनाथ। कृषक समाज इंटर कालेज की जनसभा में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि यूपी टूटा कब था, जो आप जोड़ने की बात कर रहे हैं। यह यात्रा जो हमारे प्रदेश की संस्कृति, हमारी विरासत रही है, जिसे मौजूदा सरकार ख़त्म करने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: पहले हिस्ट्रीशीटर से मार खाई, अब उसे पुचकार कोतवाली बुला रही पुलिस
यात्रा सभी के दिलों को जोड़ने के लिये हैं। कहा कि इस सरकार में महिलाएं पूरी तरह से असुरक्षित हैं। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में टॉपर छात्रा के साथ गैंगरेप भाजपा के पदाधिकारियों ने किया। इस घिनौने कृत्य को करने के बाद भी आरोपी भाजपा के लिय मध्यप्रदेश चुनाव में वोट मांगते रहे। दिल्ली में यौन उत्पीड़न से पीड़ित महिला ओलंपिक खिलाड़ीें को सड़क पर मारा, घसीटा गया और आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह को सरकार बचाने का काम करती रही। सरकार चाहे अपने लोगो को कितना भी बचाने का काम करें, उन पर चाहे जितने भी मुकदमे लादे लेकिन जब तक दोषियों को सज़ा न दिलवा दें वह चैन से नहीं बैठेंगे।
पूर्व सांसद इमरान मसूद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में आज इतना अहंकार है कि कह रही है कि वह भगवान को लाये हैं। भाजपा ने सिर्फ समाज में नफरत फैलाने का काम किया है और कांग्रेस पार्टी मोहब्बत और भाई चारे की बात करती है। पूर्व सांसद रविप्रकाश वर्मा ने कहा कि आज हमारे सामने बहुत बड़ी चुनौती है कि हम छोटे व्यापारियों, किसानों की रक्षा इस पूंजीपतियों की सरकार से कैसे करें।
पूर्व सांसद ज़फ़र अली नकवी ने कहा कि आज अस्पताल हैं लेकिन डॉक्टर नही हैं, खंबे हैं बिजली नहीं है, हमारा जिला चीनी का कटोरा कहा जाता है लेकिन मौजूदा सरकार किसानों के हाथों में कटोरा पकड़वाने के लिये काम कर रही है। अपनी फसल का पैसा भीख और सौगात की तरह मांगने पर मजबूर कर इस सरकार ने देश और किसानों को ठगने का काम किया है।
जनसभा को मुख्य वक्ता पूर्व विधायक सतीश अजमानी, पूर्व विधायक राकेश राठौर, जिला अध्यक्ष प्रह्लाद पटेल, प्रदेश महासचिव ओमवीर यादव, प्रदेश सचिव डॉ पूर्वी वर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सर्वजन आज़ाद पार्टी ने कांग्रेस पार्टी में विलय की घोषणा की। संचालन जिला उपाध्यक्ष सहजेंद्र दीक्षित ने किया।
जनसभा में किसान सभा के महासचिव विपुल गुप्ता, जिला प्रवक्ता अमित गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष शुभम अग्निहोत्री, बलराम गुप्ता, अन्नू मिश्रा, मतीन शाह, प्रेम वर्मा, सोशल मीडिया महासचिव कमर आलम, तेजपाल गुप्ता, अजीत जैन सहित हज़ारो लोग मौजूद रहे।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागी पुरस्कृत
यात्रा के आने पर कृषक समाज कालेज के विद्यार्थियों में यूपी जोड़ो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें प्रथम पुरस्कार स्मार्ट फोन रिया पटेल, अमन प्रताप सिंह ने प्राप्त किया। दूसरे वर्ग की विजेताओं में कनक, निशा दीक्षित को बैग देकर पुरस्कृत किया गया।
नगर के वयोवृद्ध कांग्रेसी का मुख्यअतिथि ने किया स्वागत
जनसभा में जब सांसद रविप्रकाश वर्मा ने बताया कि नगर में श्रीराम जायसवाल की दम पर कांग्रेस फरी फूली है, जिन्होंने सारा जीवन कांग्रेस के लिए लगा दिया है, वह आज भी कांग्रेस के पुरोधा माने जाते हैं। यह सुनकर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
यूपी जोड़ो यात्रा का कई जगह हुआ स्वागत
केशवापुर-गोला गोकर्णनाथ से लखीमपुर जा रही यूपी जोड़ो यात्रा के काफिले को रोककर जगह-जगह स्वागत किया गया। कांग्र्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित साथ चल रहे वरिष्ठ पदाधिकारियों को फूल मालाओं से लाद दिया।
गोला गोकर्णनाथ से चले काफिले को कुनैठिया ग्राम में रोककर वनभल्लिया, तुसौरा, जलालपुर, अगौना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजयराय, पूर्व सांसद जफर अली नकवी को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष के निकलने की भनक लगते ही खम्हौल, भल्लिया बुजुर्ग, रजौरा, केशवापुर, सौंठन, सिसावां खुर्द, शेरपुर, सेमरई,
टेड़वा सहित कई गांवो के हजारों कार्यकर्ताओं ने भल्लिया बुजुर्ग चौराहे पर भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और जफर अली नकवी को माला पहनाकर, फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। काफिले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल, पूर्व सांसद रविप्रकाश वर्मा, डॉ पूर्वी वर्मा, सैफ अली नकवी, सलमान हसन नकवी सहित जिले के पदाधिकारियों ने इस यात्रा में भाग लिया।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: चालकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही, रिलायंस पंप के सामने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन
