प्रयागराज: बारिश ने लगाया माघ मेला कार्य पर ग्रहण, रोक दी मेला कार्य की गति, अधिकारियों की बढ़ी चिंता

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार। महाकुंभ की तर्ज पर कराये जा रहे माघ मेले की तैयारी में बारिश ने ग्रहण लगा दिया है। बुधवार को भोर में हुई तेज बारिश के चलते माघ मेले का कार्य रुक गया है। मेले में चल रहे सभी विभागों के कार्य के रुक जाने से मेला प्रशासन की चिंता बढ़ गयी है। जिसके बाद मेले में लगाये गये मजदूरों ने काम रोक दिया। अधिकारियों ने मजदूरों को अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की सलाह दी। 

मेले में नहीं बन सका त्रिवेणी अस्पताल, भरा पानी

माघ मेले के त्रिवेणी अस्पताल अभी नहीं बन सका है। बुधवार को हुई बारिश के कारण अस्पताल का कार्य प्रभावित हो गया है। पिछली बार अस्पताल समय पर बन गया था। लेकिन इस बार बारिश में दलदल और पानी भरने के कारण कार्य रुक गया गया है। माना जा रहा है कि जब तब पानी सूखने की समस्या बनी रहेगी तब तक कार्य में बाधा उतपन्न होगी। 

33

पाल्टून पुल पर आवागमन बंद

संगम के मार्ग पर बने पीपा पुल को बारिश में कीचड़ और लचर होने के कारण पुल पर आवागमन को रोक दिया गया है। पुल के बाहर सिपाहियों की तैनाती की गयी है। जिससे पुल पर कोई भी आवाजाही न कर सके। झूंसी छतनाग से आने वाले पीपा मार्ग को भी रोक दिया गया है। 

उखड़ने लगी चकर्ड प्लेट

मेले में आवागमन के लिए लगाई गयी चकर्ड प्लेट पहली बारिश में उखड़ने लगी है। जबकि अभी पूरा मेला और बाकी की बरसात बाकी है। ऐसे में उखड़ी चकर्ड प्लेटों पर वाहन से चलना लोगों के लिए दुश्वार हो रहा है। लोक निर्माण विभाव की तरफ से बिछाई जा रही चकर्ड प्लेटों को अब बारिश के बाद फिर से लगाने की तैयारी की जाएगी।

33

माघ मेले में बारिश को लेकर कुछ समस्याएं उतपन्न हुई है। हलांकि काम प्रभावित नहीं होगा। बारिश के रुकने के बाद कार्य को शुरु कराया जायेगा। शासन के निर्देश पर मेला कार्य को समय पर पूरा कराना है..., नवनीत सिंह चहल, जिलाधिकारी प्रयागराज। 

बारिश के कारण अब तक अस्पताल का कार्य शुरु नहीं हो सका है। अब तक अस्पताल की फर्श को तैयार करा दिया गया होता। लेकिन बारिश ने कार्य को रोक दिया है। बारिश थमने के बाद कार्य शुरु होगा...,रवि श्रीवास्तव, फ़ार्मेसिस्ट, स्वास्थ्य विभाग, मेला।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: दहेज के लिए कर दी मेरी बेटी की हत्या! पिता ने लगाया आरोप, पुलिस को दी तहरीर

संबंधित समाचार