संतकबीरनगर: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आगमन शुक्रवार को, कई कार्यकर्मों में लेंगे भाग
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शुक्रवार को दिन में 11.30 बजे हेलीकॉप्टर से मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलौली पहुंचेंगे। यहां उप मुख्यमंत्री गांव के पंचायत भवन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक घंटे तक समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक के बाद वे इसी गांव के निवासी और भारतीय जनता पार्टी के बिहार और झारखंड प्रदेश के प्रभारी नागेंद्र त्रिपाठी के आवास पर पहुंच कर उनके माता जी के निधन पर शोक संवेदना ब्यक्त करेंगे। उक्त आशय की जानकारी सूचना विभाग द्वारा जारी प्रेस बयान के माध्यम से दी गई है।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज: ज्योतिष पीठ और द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्यों ने माघ मेले में शिविर लगाने से किया इनकार
