प्राण प्रतिष्ठा : हर घर और मंदिर में विराजेंगे कौशल्या नंदन..
मकर संक्रांति 14 जनवरी से शुरू होगें धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम, सभी विकास खंडों को दी गई जिम्मेदारी
अयोध्या, अमृत विचार। प्राण प्रतिष्ठा समारोह को दिव्य स्वरुप देने के लिए वृहद स्तर पर तैयारी की जा रही है। इसी के तहत 22 जनवरी को हर घर और मंदिर में कौशल्या नंदन को विराजमान करने के लिए तैयारी चल रही। इसका शुभारंभ भी मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी से प्रारम्भ हो जाएगा। शासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों की तैयारी में लग गया है।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जिले में 14 जनवरी को मकर संक्रांति के शुभ अवसर से कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी प्रमुख मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दिन में भतन-कीर्तन और शाम को दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। घर-घर दिवाली का माहौल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही। इसे लेकर शासन ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के लिए प्रशासन को निर्देश दिया है। विगत कई दिनों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शासन के अफसर लगातार जिला प्रशासन से इसकी अपडेट ले रहे हैं।
प्रदेश सरकार की तरफ से आए आदेश में कहा गया है कि राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। जिले में कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए नोडल अधिकारी नामित किए जा रहे हैं। सभी प्रमुख मंदिरों में भजन-कीर्तन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगें। इसके लिए जिले के प्रमुख मंदिरों की सूची तैयार की जा रही है। सभी विकास खंडों के बीडीओ और एसडीएम को जिम्मेदारी दी गई है। नगरीय क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारियों से प्रमुख मंदिरों की सूची मांगी गई है। प्रमुख कार्यक्रमों के लिए कलाकारों का भी जल्द चयन किया जाएगा। मंदिरों के अलावा लोगों को घरों में भी भजन-कीर्तन और शाम को दीपोत्सव मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
वर्जन-
22 जनवरी को लेकर अलग - अलग विभिन्न तैयारी चल रही है। पंचायतों के अलावा ब्लाकों को कार्यक्रमों को लेकर निर्देश दे दिया गया है। अंतिम रुपरेखा आगामी दस जनवरी तक निर्धारित होगी।
-दीपक कुमार, जिला समन्वयक, पंचायतीराज विभाग
ये भी पढ़ें -अयोध्या: अधिवक्ताओं और वादकारियों को सौगात, मल्टीलेवल पार्किंग का डीएम के किया उद्घाटन
