अमरोहा : जन्मदिन के मौके पर युवकों ने तलवार पर किया डिस्को, देखें VIDEO
अमरोहा। तमंचे पर डिस्को तो आपने बहुत सुना और देखा होगा। लेकिन, हम आपको आज तलवार के साथ डिस्को दिखाते हैं। जी हां, हसनपुर तहसील के थाना सैदनगली के गांव पहाड़पुर बक्काल में जन्मदिन के मौके पर युवकों ने तलवार हाथ में लेकर डांस किया। युवाओं द्वारा डीजे की धुन पर जमकर नंगी तलवारें लहराईं गईं। डांस के दौरान किसी के द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई में जुटी है।
अमरोहा : जन्मदिन के मौके पर युवकों ने तलवार पर किया डिस्को, वीडियो वायरल #AmrohaNews #AmritVicharNews @amrohapolice pic.twitter.com/euI5ycVCpt
— Amrit Vichar Moradabad (@amritvicharmbd) January 5, 2024
सूत्रों की माने तो गांव के एक युवक के जन्मदिन के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें शराब के नशे में धुत युवक अर्धनग्न होकर तलवार लहरा रहे हैं। काफी देर तक डांस चला। डांस देखने को गांव के तमाम लोग जुट गए। थानाध्यक्ष वरुण कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। संबंधितों की शिनाख्त के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : अमरोहा : नमकीन की फैक्ट्री में लगी आग, दम घुटने से मजदूर की मौत
