श्रीलंका ने अपराधियों को पकड़ने के लिए उठाया अहम कदम, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे किया ये काम

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

कोलंबो। श्रीलंका में मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए मुख्य हवाई अड्डा भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक स्वचालित चेहरा पहचान प्रणाली स्थापित की गई है। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।

पुलिस ने कहा कि मादक पदार्थों से संबंधित अपराधों एवं अन्य संगठित आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए हाल ही में शुरू किए गए एक अभियान के भाग के रूप में इस प्रणाली की स्थापना की गई है। 

पुलिस ने दावा किया कि फर्जी पासपोर्ट के साथ विदेश जाने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी संचालित प्रणाली का उपयोग किया जाएगा। पुलिस के अनुसार 17 दिसंबर, 2023 से नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है, जिसमें 25,000 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश में आम चुनाव के लिए रविवार को होगा मतदान, शेख हसीना की सत्ता में जीत की उम्मीद

संबंधित समाचार