UP: गुरू जी कर बैठे छात्रा से इकतरफा मोहब्बत… भेजे अश्लील मैसेज, शारीरिक संबंध बनाने के लिए की चैट, ये है पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

हमीरपुर में गुरू जी छात्रा से इकतरफा मोहब्बत कर बैठे।

हमीरपुर में गुरू जी छात्रा से इकतरफा मोहब्बत कर बैठे। पीड़िता ने मोबाइल पर की गई चेटिंग के स्क्रीन शॉट के साथ तहरीर दी।

हमीरपुर, अमृत विचार। थाना जलालपुर के एक गांव में संचालित विद्यालय का अध्यापक/ प्रबंधक अपनी ही शिष्या से इकतरफा मुहब्बत कर बैठा। छात्रा के मोबाइल पर अश्लीलता भरे शब्दों के जरिए शारीरिक संबंध बनाने का भरसक प्रयास किया। इस पर छात्रा ने मोबाइल से स्क्रीन शॉट निकाल लिए और परिजनों को घटना की जानकारी दी। पीड़ित छात्रा ने थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। 

एक गांव निवासी छात्रा ने बताया कि वह कक्षा नौ में गांव के विद्यालय में पढ़ती है। पिछले सात जनवरी को सुबह बाल विद्या मंदिर के शिक्षक/प्रबंधक रोहित कुमार लोधी ने उसे गलत तरीके 'से मोबाइल पर मैसेज भेजे। जिसमें अश्लीलता भरे शब्दों एवं शारीरिक संबंध बनाने के लिए वार्ता की गई। जिसके तुरन्त बाद उसने स्कीन शॉट निकाल लिए और अपने घर में शाम को माता/पिता को पूरी जानकारी दी।

तो उन्होंने रोहित को फोन कर बुलवाया। लेकिन वह घर पर नहीं आया। साथ ही कहने लगा कि चले जाओ जहां जाना हो। शिकायत कर आओ उनके पास क्या प्रारूप है। इस जब ये बताया गया कि स्कीन शॉट ले लिए थे। तो गलती मनाने हुए रोने लगा।

इसके बाद आरोपी ने उसकी चार सहेलियों को अपने मोबाइल नम्बर से फोन किया और उनसे कहलवाया कि उसकी रिपोर्ट न करें नहीं तो वह सोशल मीडिया पर सारी चीटिंग वायरल कर देगा। पीड़िता ने स्कीन शॉट भी प्रार्थना पत्र में संलग्न किए हैं। इस मामले में थानाध्यक्ष सभाजीत सिंह पटेल ने कहा पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur Murder: परमट मंदिर के सेवादार की हत्या… रक्तरंजित हालत में पड़ा मिला शव, बेटे ने लगाया ये आरोप

संबंधित समाचार