गोंडा: ₹77.71 करोड़ से चौड़ी होगी परसपुर धौरहरा बांध पर बनी सड़क, 15 लाख लोगों की बनेगी 'लाइफलाइन' 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

सड़क चौड़ी होने से सुगम होगा आवागमन, लखनऊ से करनैलगंज होकर सीधे जा सकेंगे अयोध्या

उमरी बेगमगंज, गोंडा। परसपुर से धौरहरा बांध पर बनी 35 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण कराया जायेगा। तरबगंज विधायक के प्रस्ताव पर शासन ने इसके लिए स्वीकृति दे दी है। इस सड़क के चौड़ीकरण की मांग कई वर्षों से हो रही थी। सड़क चौड़ीकरण पर 77.71 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे। चौड़ीकरण होने से करीब 15 लाख की आबादी के लिए सड़क लाइफ लाइन बन जाएगी और लखनऊ से आने वाले लोग करनैलगंज से तरबगंज होकर सीधा अयोध्या जा सकेंगे।

माझा इलाके को सरयू (घाघरा) नदी की बाढ़‌ से बचाने के लिए वर्ष 1952 में पीडी बंधे (परसपुर से धौंरहरा बांध ) का निर्माण कराया गया था। बांध बनने के बाद लोग इस पर आवागमन भी करने लगे। सीधा रास्ता होने के कारण इसका इस्तेमाल बढ़ गया। साथ ही माझा क्षेत्र को लाखों लोगों के लिए यह सुगम रास्ता हो गया। इस आवागमन को देखते हुए एक दशक पहले इस बंधे पर पक्की सड़क का निर्माण कराया गया लेकिन सड़क की चौड़ाई बेहद कम होने के कारण वाहन चालकों को यहां से गुजरने में परेशानी होती थी। इसके बाद से ही इस सड़क के चौड़ी करण की मांग की जा रही थी‌।

Untitled-18 copy

जनता की मांग को देखते हुए तरबगंज विधायक प्रेम नरायण पांडेय ने सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा था‌। विधायक के इस प्रस्ताव पर शासन ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। 77.71 करोड़ रुपये की लागत से पीडी बंधे पर बनी 35 किमी लंबी सड़क का चौड़ीकरण कराया जायेगा। इस सड़क के चौड़ी हो जाने से इस क्षेत्र के 15 लाख से अधिक लोगों के लिए यह किसी लाइफ लाइन से कम नहीं होगी और इससे क्षेत्र के किसानों को काफी सहूलियत मिलेगी।

माझा क्षेत्र के लोग इस सड़क का इस्तेमाल कर करनैलगंज के रास्ते सीधे लखनऊ जा सकेंगे। इसी तरह लखनऊ से अयोध्या धाम जाने के लिए लोगों को गोंडा या करनैलगंज से परसपुर नहीं जाना पड़ेगा। लोग पीडी बंधे की इस सडक से करनैलगंज तरबगंज होकर राम नगरी जा सकेंगे। 

आवागमन में आसानी से धार्मिक स्थलों को मिलेगी 'संजीवनी'

इस सड़क करनैलगंज से चलकर परसपुर सूकर धाम पसका मार्ग को क्रॉस करते हुए बनुवा बांध चौराहे पर 84 कोसी परिक्रमा मार्ग से जुडेगी। सोनौली मोहम्मदपुर दानपुरवा चौराहे पर उमरी गोंडा मार्ग को छूकर धनईगंज चौराहे पर अमदही तरबगंज मार्ग से परास और अमदही टू लेन मार्ग को क्रॉस करके घांचा गांव के सामने 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को पार कर दुर्जनपुर घाट पर सीबीएन मार्ग में जुड़ जायेगी। यहां से वाहन चालक सीधे अयोध्या धाम जा सकेंगे।

इसके अलावा बांध के चौड़ीकरण से भगवान वराह मंदिर, संगम तट पसका, शक्तिपीठ मां वाराही मंदिर मुकुंदपुर, बाबा रेवापूरी स्थान, बाबा मठ बरौली, महर्षि पराशर तपस्थली परास मझवार, अष्टावक्र मुनि आश्रम अमदही, महाराज परमहंस स्थान घांचा व अयोध्या के लिए आवागमन सुलभ होगा। 

Untitled-20 copy

स्थानीय लोगों ने जतायी प्रसन्नता 

पीडी बंधे पर बनी सड़क के चौड़ीकरण की खबर से स्थानीय लोगों में प्रसन्नता है‌। क्षेत्रवासियों ने योगी सरकार के साथ क्षेत्रीय विधायक का आभार जताया। चंद्र प्रकाश सिंह, सीपी सिंह, त्रिजुगी नारायण शुक्ला, प्रधानाचार्य परिषद के जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह, भाजपा जिला मंत्री अजय कुमार सिंह पिंटू, सुरजीत सिंह आदि लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: प्रतिष्ठित होंगे राम, बधाइयों से गूंजेगा भरत का धाम, अब बस 22 जनवरी का इंतजार...

संबंधित समाचार