बालू माफियाओं ने श्मशान घाट को भी नहीं बख्शा ,खनन विभाग और पुलिस भी मेहरबान
प्रयागराज। अमृत विचार: संगम नगरी में माफियाओं पर आखिर खनन विभाग भी स्थानीय पुलिस क्यों मेहरबान है। बीते कई दिनों से लगातार श्मशान घाट पर अवैध खनन किया जा रहा है। इस मामले से अधिकारी भी की अनजान नहीं है बल्कि इन माफियाओं की जेब से निकलने वाली नोटों की गड्डी से अधिकारियों की जुबान और आंखे बंद है।

ताज़ा मामला नैनी के अरैल देवरख श्मशान घाट का है। बता दें कि नैनी कोतवाली क्षेत्र के देवरख घाट के समीप अवैध खनन कारोबारियों इस अपने लिखित सरकारी पट्टे को छोड़कर श्मशान घाट पर ही खनन करना शुरु कर रहे है। देवरख इलाके में जिस स्थान पर खनन किया जा रहा है, बालू का पट्टा वहां से लगभग 200 मीटर की दूरी आसाराम बापू आश्रम के ठीक सामने पर हुआ था। जहां बालू कारोबारियों ने बंद अपना बंद कर शमशान घाट पर खनन कर रहें है। घाट पर बिना रवन्ना के बालू की सप्लाई बड़े पैमाने पर की जा रही है। इसके साथ ही मिट्टी का खनन भी किया जा रहा है। किसानों की जमीन पर जबरन रास्ता बना दिया गया है। जिससे किसानों में भारी रोष व्याप्त है।
दिनदहाड़े दिन के उजाले में चल रहे इस अवैध काले कारोबार से विभागीय अधिकारी पूरी तरह से जानकर भी अनजान बने हुए है।रोगों किसानों द्वारा स्थानीय पुलिस से शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। रात में पोकलैंड मशीन और जेसीबी से लगातार खुदाई कार्य को किया जा रहा है। शमशान घाट पर दाह संस्कार के लिए पहुंच रहे लोगों को ऊबड़ खाबड़ रास्तों से होकर गुजरना पड़ रहा है।
खनन के कारण शव दाह करने वालों की बढ़ी मुसीबत
माघ मेले की तैयारी जोरो पर चल रही है। इधर अधिकारी मेले की तैयारीवा में लगे है का खनन माफिया बालू और अवैध मिट्टी की खनन कर रहें है। घाट पर शवदाह करने के लिए आने वालोको भी खनन करने वाले रोक रहें है। माफियाओ के गुर्गे पहले अपने हाइवा और ट्रैेक्टर को निकालने का रास्ता बनाते है और बाद में शवयात्रा को जाने का रास्ता देते है।
तहसीलदार और एसडीएम का आदेश दरकिनार
किसानों की शिकायत पर तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर काम को रोकवाया था। लेकिन बाद में फिर से कार्य शुरु करा दिया गया। इससे यही अंदाजा लागाया जा सकता है कि एसडीएम और अन्य अधिकारियों का आदेश भी इनके लिए बेकार है।
डीएम ने बैठक में दिया था कड़ा निर्देश, बंद हो खनन
अवैध खनन के मामले में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने संगम सभागार में बैठक के दौरान अधिकारियों को बंद कराने का कड़ा निर्देश दिया था। साथ ही कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया था। मिट्टी और बालू का अवैध खनन करने वालो को चिन्हित करने का भी निर्देश दिया था। बावजूद इसके अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।
नहीं उठता एडीएम साहिबा का फोन
स्थानीय लोगों का कहना है कि अबैध खनन कि शिकायत के लिए कई बार एसडीएम साहिबा को फोन किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं उठता है। पहले भी लिखित रूप से एसडीएम से शिकायत की गयी लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका।
वर्जन:- हर्ष पाण्डेय, एडीएम, प्रयागराज
मुझे घाट पर खनन की जानकारी मिली थी। खनन अधिकारी से जानकारी कर कराई कराते हुए कार्य को बंद कराया जाएगा। खनन करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अजय कुमार, खनन अधिकारी
मुझे घाट पर खनन की जानकारी हुई है। कार्य को रोकवाया गया था। दोबारा कार्य शुरु होने की जानकारी नहीं है। स्थानीय पुलिस को भेजकर कार्य को बंद कराया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।
