बदायूं: प्रधान, डीसीएम चालक सहित सात पर दर्ज हुआ मुकदमा

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

उसहैत, अमृत विचार। गो तस्करी के आरोप में  थाना पुलिस ने जिला शाहजहांपुर के गांव हधनी के ग्राम प्रधान महावीर सिंह, डीसीएम चालक सहित सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। यह लोग डीसीएम में भर कर गोवंशों को ले जा रहे थे। उनमें चार पशु मृत थे।

बीते बुधवार को थाना पुलिस ने गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर एक डीसीएम को पकड़ा था। उसमें 28 गोवंश भरे हुए थे। उनमें चार की मृत्यु हो गई थी। थाना पुलिस ने गोवंशों को गोशाला में भेज दिया। साथ ही  मृत पशुओं का डिप्टी सीवीओ अब्दुल रहीम द्वारा पीएम कराकर दफन कर दिया गया।

डीसीएम पकड़ने के दौरान उसमें सवार लोग कूदकर भाग गए। गौ तस्करी के आरोप में  थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह जिला शाहजहांपुर के थाना कलान क्षेत्र के गांव हधनी निवासी ग्राम प्रधान महावीर सिंह और डीसीएम चालक को नामजद करते हुए सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही पकड़े गये आरोपियों को जेल भेजा है।

ये भी पढ़ें: बदायूं: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से युवक की मौत, दो युवकों ने कूदकर बचाई जान

संबंधित समाचार