रामपुर: ईयरफोन के इस्तेमाल करने से बिगड़ रही बच्चों की सेहत,
इस्तेमाल करने से बच्चों के कानों में सनसनाहट की हो रही समस्या
रामपुर, अमृत विचार। इंटरनेट से पढ़ाई के लिए देर तक ईयरफोन का इस्तेमाल और तेज आवाज में संगीत सुनने की आदत बच्चों को कान का रोगी बना रही हैं। ईयरफोन के अधिक प्रयोग करने की वजह से बच्चों के कान में सनसनाहट की समस्या होने लगी है।
कान के रोग के उपचार के दौरान सामने आया कि लगातार मोबाइल ईयरफोन का प्रयोग बच्चों के कानों में दिक्कत पैदा कर रहा है। ऐसे में ईयरफोन का इस्तेमाल लगातार करने और अधिक शोरगुल में रहने वाले बच्चों के कान में सनसनाहट की समस्या पैदा हो रही है।
जिला अस्पताल के ईएनटी सर्जन डा.जीसी नागोई ने बताया कि प्रतिदिन की ओपीडी में 5 से 7 बच्चे ऐसे आ रहे हैं जोकि ईयरफोन का इस्तेमाल पढ़ाई करने के समय कर रहे हैं। इनके कानों में कुछ दिनों बाद सनसनाहट की आवाज आ रही है। इसके लिए उनका उपचार कराया जा रहा है। बताया कि अगर यह शुरू में दिक्कत को दूर करने के लिए किसी अच्छे चिकित्सक को दिखाएं। वर्ना आगे जाकर सुनने में काफी परेशानी भी हो सकती है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : आजम खां के आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में विवचेक ने दर्ज कराए बयान
