रामपुर : आजम खां के आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में विवचेक ने दर्ज कराए बयान

रामपुर : आजम खां के आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में विवचेक ने दर्ज कराए बयान

रामपुर, अमृत विचार। सेना पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में शु्क्रवार को विवचेक ने एमपी-एमएलए (मजिस्ट्रेट ट्रायल) कोर्ट में बयान दर्ज कराए। अब इस मामले में 31 जनवरी की तारीख नियत कर दी गई है।

सपा नेता आजम खां ने तोपखाना स्थित सपा कार्यालय पर बैठक के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सेना के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। 

विवचेना के बाद पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। जिसकी सुनवाई एमपी-एमएलए (मजिस्ट्रेट ट्रायल) कोर्ट में चल रही है। शुक्रवार को विवचेक ब्रजेश कुमार ने बयान दर्ज कराए जोकि, पूरे नहीं हो सके। अब इस मामले में अगली तारीख 31 जनवरी नियत की गई है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: दहेज न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला, पति सहित छह के खिलाफ रिपोर्ट