हल्द्वानी: बड़े भाई के हत्यारे सेवानिवृत्त सूबेदार की बीमारी से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बड़े भाई की हत्या में अजीवन कारावास की सजा भुगत रहे सेवानिवृत्त सूबेदार की बीमारी से मौत हो गई। इस हत्याकांड को उसने अपने भतीजों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। मौत की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव मोर्चरी भेज दिया। नायब तहसीलदार ने शव का पंचनामा भरा। जिसके बाद शव का रानीबाग में अंतिम संस्कार किया गया। 

लखनपुर गौलापार चोरगलिया निवासी ईश्वर सिंह (60 वर्ष) का अपने बड़े भाई चंदन सिंह से जमीनी विवाद चल रहा था। वर्ष 2002 में विवाद बढ़ा और ईश्वर ने अपने भतीजों पान सिंह व पप्पू के साथ मिलकर चंदन की हत्या कर दी। इस मामले में न्यायालय ने तीनों को अजीवन कारावास की सजा सुनाई।

तीनों खुली जेल सितारगंज में सजा काट रहे थे। इसी बीच ईश्वर की सिंह की तबीयत खराब हो गई, लेकिन जेल में इलाज के लाभ नहीं मिला। एक माह पहले इलाज के लिए उन्हें पैरोल मिली। परिजनों ने उन्हें कालाढूंगी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी डायलेसिस भी हो रही थी। निजी अस्पताल में एक हफ्ते तक इलाज के बाद बीते शनिवार को उनकी मौत हो गई। 

संबंधित समाचार