बहराइच: घर में लगी भीषण आग, दिव्यांग की जलकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के हरदी व खैरीघाट थाना क्षेत्रों में दो स्थानों पर लगी आग से एक दिव्यांग की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि हजारों की गृहस्थी स्वाहा हो गई। राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंच क्षति का आकलन शुरू की। खैरीघाट थाना के रायपुर निवासी 43 वर्षीय दिव्यांग पप्पू सोनी चारपाई पर पुवाल और बिस्तर लगाकर सोए थे। देर रात उनकी जलकर मौत हो गई।

सुबह परिजन को घटना की जानकारी हुई।सूचना पाकर नायब तहसीलदार संग्राम सिंह एसओ संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। नायब तहसीलदार का कहना है कि दिव्यांग अकेले रह रहा था। उसके भाई पड़ोस में दूसरे घर में रह रहे हैं। अलाव से उठी चिनगारी से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।

एसओ ने बताया कि मृतक दिव्यांग व बीमार चल रहा था। उसकी पत्नी कई वर्ष पहले कहीं चली गई थी। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। दूसरी ओर हरदी थाना के मुरौव्वा गांव निवासी कटान पीड़ित राम सहारे के फूस की झोपड़ी में आग गई। वे भगवानपुर के लोनियनपुरवा में आशियाना बनाकर रह रहे हैं।

लपटें उठती देख घरवालों ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण पहुंच गए। जब तक लोग आग बुझाने का प्रयास करते, पूरी झोपड़ी जल गई। अग्निकांग में झोपड़ी में खड़ी बाइक, दो साइकिल, पांच हजार रुपये नकदी समेत अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। मीडिया कर्मियों ने घटना की सूचना जिलाधिकारी मोनिका रानी को दी। 

डीएम ने एसडीएम राकेश कुमार मौर्य को फोन कर अविलंब पीड़ित परिवार को कंबल,  तिरपाल व अन्य सहायता मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए।पीड़ित को प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ दिलाए जाने का निर्देश दिया।एसडीएम राकेश कुमार मौर्य ने कहा कि पीड़ित को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: नर्वदेश्वर सिंह की पुण्यतिथि पर प्रतिभाओं का सम्मान, संस्थान के प्रबंधक और वक्ताओं ने रखे विचार

संबंधित समाचार