मुरादाबाद : मूर्तिकार व उसके परिवार को ब्लैकमेल कर युवती ने मांगे 50 लाख

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

पहले भी पीड़ित कृष्ण अवतार रस्तोगी के बेटे पर दो मुकमदे लिखाकर कर चुकी है ब्लैकमेल, रुपये वसूलने के बाद हाईकोर्ट में आरोप झूठे होना युवती ने कर लिया था स्वीकार, तब छूटा था मुकदमा

मुरादाबाद, अमृत विचार। मूर्तिकार और उसके परिवार को पिछले दो साल से ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। अब उस युवती ने मूर्तिकार से 50 लाख रुपये मांगे हैं, न देने पर विभिन्न आरोप में एफआइआर दर्ज कराने की धमकी दी है। यह मामला मुगलपुरा थाना क्षेत्र का है। इस मामले में पीड़ित कृष्ण अवतार रस्तोगी की पत्नी राज कुमारी की तरफ से पुलिस ने जबरन वसूली के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। इसमें युवती व उसके माता-पिता, भाई नामजद हुए हैं। पीड़ित ने बताया कि वह मूर्तिकार है। पीतल की मूर्तियां बनाता, बेचता है। पीड़ित पक्ष के मुताबिक, वर्ष 2022 में यह युवती उनकी दुकान पर मूर्ति लेने आई थी उस दौरान बेटा कसिस रस्तोगी दुकान पर था।

 युवती ने मूर्ति का भाव-ताव कर बेटे का मोबाइल नंबर ले लिया था। इसी के बाद वह उसे ब्लैकमेल करने लगी थी। फिर रुपये की मांग पूरी नहीं हुई तो इसने 2022 में बेटे के विरुद्ध दुष्कर्म के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। पीड़ित पक्ष के कृष्ण अवतार रस्तोगी दिलवाली गली मंडी चौक के रहने वाले हैं। इनकी पत्नी राज कुमारी रस्तोगी ने मुगलपुरा थाने में डिम्पी राघव और इसके पिता अजय सिंह ठाकुर व मां कुसुम ठाकुर, भाई दासु ठाकुर व बहन अस्था ठाकुर के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। ये सभी आरोपी कोतवाली क्षेत्र में न्यू खुशहाल नगर के रहने वाले हैं।

 इन आरोपियों में डिम्पी यादव मुख्य आरोपी है। राज कुमारी रस्तोगी ने मुगलपुरा थाना पुलिस को बताया है कि आरोपी डिम्पी यादव व उसके परिवार वाले उनके पति, बेटे को बार-बार धमकी देकर जबरन रुपये वसूलने का प्रयास कर रहे हैं। इनकी हरकतों से उनका परिवार तंग आ चुका है। पीड़िता ने बताया कि 13 नवंबर 2023 को पैसे मांगने के लिए डिम्पी यादव उनके घर आई थी। इसने काफी बवाल किया तो उन्होंने यूपी डॉयल-112 पुलिस बुलाई थी। इसके बाद वह वापस लौटी थी। राज कुमारी रस्तोगी ने बताया कि इस तरह डिम्पी व इसके घर वाले उनके परिवार का आर्थिक व मानसिक शोषण कर परेशान कर दिया है। अब वह फिर से फर्जी से रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कहकर धमकाकर 50 लाख रुपये मांग रही है।

घटना सही है, युवती करती है ब्लैकमेल : थानाध्यक्ष
मुगलपुरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घटना सही है। ये युवती (डिम्पी यादव) दो साल से कृष्ण कुमार रस्तोगी के बेटे और उसके परिवार को परेशान किए है। पिछले साल इस युवती ने उनके बेटे के विरुद्ध दुष्कर्म व छेड़छाड़ के आरोप में दो बार मुकदमा भी लिखा चुकी है। दोनाें मामले झूठे पाए गए थे। एक प्रकरण में तो यह युवती हाईकोर्ट में बयान के दौरान पलट गई थी। न्यायालय में स्वीकार किया था कि उसने किसी के दबाव में आकर झूठे आरोप में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी, तब वह मुकदमा समाप्त हुआ था। यही नहीं, इस युवती ने एक महीने पहले भी कृष्ण अवतार रस्तोगी के घर पहुंचकर काफी बवाल किया था। आत्महत्या कर लेने की धमकी दे रही थी तो वह रस्तोगी के घर जाकर उसे थाने लेकर आए थे और काफी कुछ समझाने के साथ उससे दोबारा इस तरह की हरकत न करने को लिखा भी लिया था। थानाध्यक्ष ने यह भी कहा, यह युवती कृष्ण अवतार रस्तोगी पर विभिन्न तरह से दबाव बनाकर रुपये वसूलती है। उन्होंने कहा, अब पीड़ित पक्ष ने एफआईआर दर्ज कराई है। मामले की जांच कर रहे हैं, जैसा भी कुछ मिलेगा उस हिसाब में कार्रवाई करेंगे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: अयोध्या में कांग्रेस के झंडे के अपमान के विरोध में कांग्रेसियों ने उपवास रखा

संबंधित समाचार