मुरादाबाद: अयोध्या में कांग्रेस के झंडे के अपमान के विरोध में कांग्रेसियों ने उपवास रखा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

गांधी प्रतिमा के नीचे रामधुन गाकर ऐसी सोच वालों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की

मुरादाबाद, अमृत विचार। अयोध्या के रामन्दिर परिसर में कांग्रेस के झंडे व ध्वजवाहक के साथ भाजपा नेताओं द्वारा की गई अभद्रता का विरोध कांग्रेस द्वारा गांधीगिरी से किया गया। कांग्रेसियों ने विरोध स्वरूप कंपनीबाग स्तिथ गांधी प्रतिमा के समक्ष रामधुन के साथ उपवास रखा।

पार्टी के प्रांतीय आह्वान पर  बुधवार को जिला व महानगर कांग्रेस के पदाधिकारी कम्पनी बाग पहुंचे। यहां पर उपवास रखकर रामधुन रघुपति राघव राजाराम,पतित पावन सीता-राम, ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सम्मति दे भगवान गाते हुए गांधी प्रतिमा के समक्ष सभी पदाधिकारियों ने उपवास रखा।
जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद ने कहा कि  भाजपा व संघ को कांग्रेस की राम के प्रति श्रद्धा रास नही आ रही। राम पर अपना एकाधिकार दिखाने की कुचेष्टा में वे हिसा पर उतारू हैं।

15 जनवरी को राम मंदिर परिसर अयोध्या में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राज्यसभा सांसद  दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अयोध्या में राम जन्म भूमि रामलला के दर्शन के लिए गए थे। इस दौरान उनके साथ पार्टी का ध्वज लेकर चल रहे कार्यकर्ता अनोखे लाल तिवारी के साथ भाजपा के लोगों ने अभद्रता कर अपनी हिंसक प्रवृत्ति का प्रमाण भी दे दिया। असद मौलाई ने भाजपा की हिंसा का जबाब कांग्रेस द्वारा अहिंसा से दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा की आड़ में चुनावी एजेंडा लागू करने की जल्दबाजी में वे राम के आदर्शों व मर्यादा का ही उल्लंघन कर गए। 

इस दौरान पीसीसी सदस्य अनूप दुबे, उपाध्यक्ष व प्रवक्ता सुधीर पाठक, अफजल साबरी,असद मौलाई, आनंद मोहन गुप्ता, अमीरुल हसन जाफरी, मो असलम, श्यामसरण, विवेक गुप्ता, भयंकर सिंह बौद्ध, राजेन्द्र वाल्मीकि, श्यामसरण, श्यामबाबू वाल्मीकि, तारिक रियाज, मोहतशीम, दानिश कुरैशी, मोहसिन रईस खां, अनुराग शर्मा, मंगलसेन, कामिल मंसूरी, शिवराज गुर्जर, सतीश दिवाकर, पार्षद जुनैद, मोअज्जम,नदीम अफसर खा, अफसर अंसारी, सीमा सहगल,दर्शन लाल, मोहम्मद शमी, आलोक खन्ना, अनिल गुर्जर, नेम सिंह, सलाउद्दीन, दानिश आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: डॉक्टर से 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले तीन गिरफ्तार

संबंधित समाचार