Jalaun News: हूटर लगाकर प्रेस लिखी गाड़ी में रंगबाजी से चलते थे...पुलिस ने ली तलाशी तो हकीकत आई सामने... पढ़ें पूरी खबर....
जालौन में पुलिस ने कुछ युवकों को गिरफ्तार किया है।
जालौन में पुलिस ने कुछ युवकों को गिरफ्तार किया है, जो प्रेस लिखी और हूटर लगी हुई गाड़ी से चलते थे।
जालौन, अमृत विचार। गोहन थाना पुलिस को टावरों की बैट्री चोरी करने वाले चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। चैकिंग के दौरान पुलिस को प्रेस लिखी और हूटर लगी गाड़ी से चोरी की हुई बैट्री मिली है। सीओ शैलेन्द्र बाजपेयी ने इस बात का खुलासा किया और गोहन थानाध्यक्ष समेत ईंटो इंचार्ज की सराहना की।
गोहन थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश तिवारी ने ईंटो चौकी प्रभारी प्रवीण कृष्ण के साथ मंगलवार की रात में अजीतापुर के मदरसा मोड़ के पास चेकिंग अभियान चलाया। जब पुलिस टीम चैकिंग कर रही थी तो इसी दौरान अजीतापुर की ओर से बुलेरो कार दिखाई दी। जिसमें कार में मीडिया के साथ हूटर लगा था और प्रेस भी लिखा था।
पुलिस ने जब कार रोकने की कोशिश की तो कार चालक ने गाड़ी दौड़ा दी। पुलिस ने पीछा करके गाड़ी को रोक लिया। इसमें पुलिस को पांच अभियुक्तों के साथ 17 टॉवर की बैट्रियां सेल मिली। पुलिस द्वारा जानकारी करने पर पांचों अभियुक्त कुछ भी नहीं बता पाए। पकड़े गए अभियुक्तों में आशीष तिवारी कुरेपुरा, अमिताभ गौतम व पुष्पेन्द्र सिंह निवासी आल थाना कुठौंद,उमेश यादव निवासी दोनापुर थाना कुठौंद, सुरेन्द्र अहिरवार निवासी मदारीपुर थाना कुठौंद हैं।
सुरेन्द्र अहिरवार के खिलाफ गोहन रामपुरा में मामले दर्ज हैं। वहीं उरई कोतवाली में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है। पांचों अभियुक्तों के खिलाफ गोहन थाना में मामला दर्ज करके कोर्ट में पेश किया गया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है। माधौगढ़ सीओ शैलेंद्र कुमार बाजपेयी ने कहा कि ये चोर मोबाइल टावरों से बैट्री चोरी करते थे।
