UP Police Constable Recruitment 2024: फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तिथि बढ़ी, आवेदकों को मिला 20 जनवरी तक मौका....
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के आवेदन फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के आवेदन फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करके इसकी सूचना दी।
कानपुर, अमृत विचार। यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के 60 हजार पदों पर निकली भर्ती के लिए फीस भरने कर बाद आगे की प्रक्रिया नहीं कर पा रहे हैं तो राहत की खबर है। बोर्ड ने ऐसे आवेदकों के लिए समय सीमा को बढ़ा दिया है। जिसके बाद डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी अपलोड करने और फॉर्म भरने में हुई गलती को सुधार कर फार्म को पूर्ण किया जा सकता है। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।
20 जनवरी तक मौका
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके तहत फॉर्म को पूर्ण कर आवेदन को सबमिट करने के लिए 20 जनवरी अंतिम तारीख रखी गई है। नोटिफिकेशन के आधार पर ऐसे उम्मीदवार जो 16 जनवरी 2024 तक रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिए हैं, आगे फीस पेमेंट नहीं कर पाए वो बुधवार यानी 17 जनवरी 2024 से 20 जनवरी 2024 तक फीस जमा कर फॉर्म भर सकते हैं। ऐसे आवेदक जिनसे आवेदन करते समय कोई भूल चूक हो गई है। कोई गलत जानकारी भर गए हैं वे भी इसमें सुधार कर सकते हैं।
दिया गया अतरिक्त समय संजीवनी समान
किदवई नगर में पुलिस परीक्षा की तैयारी कराने वाली प्रदीप दीक्षित ने बताया कि बोर्ड के इस कदम के बाद हजारों की संख्या में आवेदकों को राहत मिल सकेगी। बताया कि इस नौकरी के लिए बच्चे वर्षों इंतजार करते हैं। कई की उम्र निकल जाती है। ऐसी स्थिति में बोर्ड की ओर से दिया गया अतरिक्त समय संजीवनी के बराबर है।
