गरमपानी: एक महीने में ही उधड़ने लगे गुणवत्ताविहीन डामरीकरण की परतें

गरमपानी: एक महीने में ही उधड़ने लगे गुणवत्ताविहीन डामरीकरण की परतें

गरमपानी, अमृत विचार। कुमाऊं की लाइफ लाइन कहे जाने वाले अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर बजट की बाजीगर बदस्तूर जारी है। हालात ऐसे हैं की भारी भरकम बजट से किए जा रहे कार्य कुछ ही दिनों में दम तोड़ जा रहे हैं। बीते महीने किए गए डामरीकरण की जगह जगह परतें उधड़ने से गुणवत्ता की हकीकत सामने आ गई है। एनएच के सहायक अभियंता रमेश चंद्र पांडे के अनुसार दोबारा डामरीकरण करवाया जाएगा।

समय समय पर केंद्रीय सड़क व भूतल मंत्रालय अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे को दुरुस्त करने के लिए बजट उपलब्ध कराता है बावजूद एनएच की हालत में सुधार नहीं हो रहा। गुणवत्ता के अभाव में भारी भरकम बजट से किए जा रहे कार्य एक महीने भी नहीं टिक पा रहे हैं। बीते नवंबर में एनएच प्रशासन ने केंद्रीय सड़क व भूतल मंत्रालय से मिले बजट से हाइवे पर भवाली से पाडली क्षेत्र तक हाटमिक्स कार्य करवाया। कार्य की शुरुआत में भी क्षेत्रीय लोगों ने गुणवत्ता पर सवाल उठाए। बारिश में हाटमिक्स कार्य किए जाने पर नाराजगी भी जताई पर संबंधित विभाग ने अनदेखी कर दी।

अब हाइवे पर जगह जगह किया गया डामरीकरण दम तोड़ तोड़ने लगा है जबकि अभी डामरीकरण को महज एक महीने का समय ही बीता है। व्यापारी नेता गोविन्द सिंह नेगी, मनीष तिवारी, कुलदीप सिंह आदि ने महत्वपूर्ण हाइवे पर गुणवत्ताविहीन कार्य किए जाने पर गहरी नाराजगी जताई है। आरोप लगाया है की भारी भरकम बजट उपलब्ध होने के बावजूद संबंधित विभाग गुणवत्तायुक्त कार्य करवाने में नाकाम साबित हो रहा है।

कार्यो में गुणवत्ता न होने से हाइवे बदहाल होता जा रहा है। जिसका खामियाजा आवाजाही करने वाले यात्रियों व पर्यटकों को भुगतना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी ने एनएच प्रशासन पर लापरवाही किए जाने का आरोप लगाया है। पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने दो टूक चेतावनी दी है की सरकारी  बजट की बर्बादी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आवश्यकता पड़ी तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। एनएच के सहायक अभियंता रमेश चंद्र पांडे के अनुसार जहां जहां डामरीकरण उखड़ा है वहां दोबारा कार्य करवाया जाएगा। लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है।