कासगंज: भाजपा एमएलसी ने मंदिर में पहुंचकर की सफाई, भव्य कार्यक्रम की बनाई रूपरेखा
कासगंज, अमृत विचार: श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव का साक्षी बनने के लिए हर कोई उत्साहित दिखाई दे रहा है। कोई घरों में तो कोई मंदिरों में उत्सव की तैयारी कर चुका है। अब इधर भाजपा पूरी तैयारी में जुटी हुई है। मंदिरों में भाजपा नेता साफ सफाई कर रहे हैं। शुक्रवार को भाजपा एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी ने मंदिर में पहुंचकर साफ सफाई की और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि भव्य कार्यक्रम का आयोजन करें।
शहर के नदरई गेट स्थित भैरव बाबा मंदिर में भाजपा एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी ने कार्यकर्ताओं के साथ सफाई की। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को भव्य आयेाजन होने ज रहा है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि इस आयोजन के साथ साथ मंदिरों की सफाई हो। स्वच्छ वातावरण के बीच भव्य आयोजन होना चाहिए।
इसी मंशा के साथ भाजपा कार्यकर्ता मंदिरों की सफाई में जुटे हुए हैं। कार्यक्रम की सफलता की रूप रेखा बना रहे हैं। उन्होंने जिले वासियों से अपील की कि 22 जनवरी को राम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखें। घरों और मंदिरों में राम नाम ज्योति जलाकर कार्यक्रम करें। यह बहुत ही सौभाग्य का विषय है वर्षों पुराना सपना पूरा हो रहा है।
सफाई के बाद भाजपा एमएलसी मंदिर में दीप भी जलाया। नगर अध्यक्ष शरद गुप्ता, महामंत्री मनोज शर्मा, सुनील पांडेय, कृपाशंकर गोला, बबलू ठाकुर, अतुल जैन, मोहित एवं नारायण राजपूत,श्याम यादव, दिनेश भास्कर, राकेश माहेश्वरी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- कासगंज: पशुओं के लिए घातक बना मौसम, बढ़ रहा बीमारियां का खतरा... इन तरीकों से रखें ख्याल
