बरेली: 45 मिनट में भेजें 4590 रुपये, नहीं तो नियुक्ति रद, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका स्कूलों में साक्षात्कार के बाद सक्रिय हुए साइबर ठग

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली,अमृत विचार: साइबर जालसाज ठगी के नये तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं। अब साइबर ठग बेसिक शिक्षा विभाग से शिक्षकों व कर्मियों का डाटा हासिल कर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसा ऐंठने की फिराक हैं। बीते दिनों कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका स्कूलों में विभिन्न पदों के लिए 28 दिसंबर को अभ्यर्थियों का साक्षात्कार व 5 जनवरी को टेस्ट लिया गया था। साक्षात्कार व टेस्ट में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के पास साइबर ठगों के फोन आ रहे हैं।

जिसमें वे निश्चित नियुक्ति का झांसा देकर पैसे की मांग कर रहे हैं। ठग पैसे भेजने के लिए समय भी निश्चित कर रहे हैं। एक अभ्यर्थी ने बताया कि उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने पहले उनकी जन्मतिथि, पिता का नाम,पता, शैक्षिक योग्यता का पूरा ब्योरा सहित विभिन्न जानकारियां साझा कीं। इसके बाद मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए कहा कि आपका सलेक्शन नहीं हो सकता क्योंकि आपकी मेरिट कम है।

आपको नियुक्ति चाहिए तो कुछ खर्च करना पड़ेगा। अभ्यर्थी के मुताबिक फोन करने वाले ने यूपीआई के जरिए 4590 रुपये भेजने काे कहा। ठग ने 45 मिनट के भीतर पैसे भेजने की बात कही, नहीं तो नियुक्ति रद हो जाएगी।

इस प्रकार का फोन आने पर अभ्यर्थी तत्काल विभागीय अधिकारियों को सूचित करें । विभाग की ओर से पारदर्शी प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों का चयन होना है। इसलिए इस प्रकार के फोन कॉल से अभ्यर्थी सतर्क रहें और ठगों के झांसे में न आएं ।- भानु शंकर गंगवार, प्रभारी बीएसए

ये भी पढ़ें - बरेली रीजन में 256 कंडक्टरों की होगी भर्ती, जल्द दूर होगी कमी

संबंधित समाचार