बरेली: राजकीय पुस्तकालय में पढ़ रहे रामायण और रामचरित मानस, श्री राम के जीवन को जानने के लिए युवाओं में उत्साह

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर के रामभक्तों में उत्साह देखने को मिल रहा है। श्रीराम के जीवन के बारे में जानने को युवा राजकीय पुस्तकालय में रामायण और राम चरित मानस को पढ़ रहे हैं। इंद्रा मार्केट के समीप राजकीय पुस्तकालय में श्रीराम के जीवन से जुड़ी विभिन्न भाषाओं में पुस्तकें उपलब्ध हैं।

पुस्तकालय में 50 से अधिक पाठक नियमित रूप से पहुंच रहे हैं। इनमें अधिकांश रामायण आदि को पढ़ रहे हैं। यहां राधेश्याम कथावाचक द्वारा रचित राधेश्याम रामायण, तुलसीदास रामचरित मानस, भुशुंडि रामायण, अमीष द्वारा लिखित राम इक्ष्वाकु के वंशज समेत अन्य पुस्तकें और अयोध्या मंदिर के दुर्लभ भित्ति चित्र से जुड़ी किताब उपलब्ध है।

पुस्तकालय में तैनात कर्मी श्वेता ठाकुर ने बताया कि बढ़ी संख्या में युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने आते हैं। राम मंदिर के बारे में परीक्षा की दृष्टि से प्रश्नों के लिए श्री राम से संबंधित पुस्तकों को पढ़ रहे हैं।

बाजार में बढ़ी रामचरितमानस की बिक्री: डीडीपुरम स्थित गीता प्रेस की दुकान संचालित करने वाले रमेश ने बताया कि रामचरितमानस की बिक्री में कुछ दिनों में इजाफा हुआ है। एक सप्ताह में 200 से अधिक पुस्तकों की बिक्री हुई है। कुछ लोग उपहार स्वरूप दूसरों को भेंट करने के लिए रामचरितमानस को खरीद रहे हैं। इसके अलावा अन्य धार्मिक पुस्तकों की बिक्री भी बढ़ी है।

ये भी पढ़ें - बरेली: 45 मिनट में भेजें 4590 रुपये, नहीं तो नियुक्ति रद, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका स्कूलों में साक्षात्कार के बाद सक्रिय हुए साइबर ठग

संबंधित समाचार