सीरिया ने आईसी से नागरिकों पर इजरायली हमलों को रोकने का किया आह्वान, विदेश मंत्रालय ने बयान में कही ये बात...

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

दमिश्क। सीरिया ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय (आईसी) से नागरिकों पर इजरायली हमलों को रोकने का आह्वान किया है। सीरियाई विदेश मंत्रालय ने दमिश्क पर इजरायली हवाई हमले के बाद एक बयान में यह बात कही है। हमले में कम से कम पांच लोग मारे गए। 

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ''सीरिया अंतरराष्ट्रीय समुदाय से निर्दोष नागरिकों के खिलाफ ज़ायोनी इकाई द्वारा किए गए अपराधों और नरसंहारों को रोकने के लिए तत्काल उपाय करने का आह्वान करता है।'' 

ईरानी मीडिया ने शनिवार को बताया कि दमिश्क पर इजरायल के हवाई हमले में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के पांच सैन्य सलाहकार मारे गए, जिनमें कुद्स फोर्स की खुफिया सेवा का एक कमांडर भी शामिल था। सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हमले के कारण कई नागरिक भी मारे गए और घायल हुए।

ये भी पढे़ं- कोविड से पहले ही युवाओं में भावनात्मक समस्याओं में हो रही थी वृद्धि

 

संबंधित समाचार