UPPSC में लखनऊ विश्वविद्यालय के चार स्टूडेंट्स सफल, डिप्टी कलेक्टर, ट्रेजरी आफीसर से लेकर डीएसपी पद तक हुआ चयन

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने अभी तक के सभी रिकार्ड तोड़ते हुए आज मंगलवार को पीसीएस 2023 का परिणाम जारी था। जारी परिणाम के मुताबिक लखनऊ विश्वविद्यालय के भी चार छात्र-छात्राओं ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। ऐसे में लखनऊ विश्वविद्यालय इन चार छात्रों की उपलब्धि पर बहुत गर्व महसूस करता है, जिन्होंने न केवल अपनी व्यक्तिगत प्रतिभा का प्रदर्शन किया, बल्कि संस्थान द्वारा प्रदान की जाने वाली शिक्षा प्रणाली और तैयारी सुविधाओं की प्रभावशीलता का भी प्रदर्शन किया।

दीपक
दीपक सिंह ने यूपीपीएससी परीक्षा में 20वीं रैंक हासिल की है। परिणाम आने के बाद दोस्तों और परिवार के सदस्य उन्हें मिठाई खिलाते हुए-फोटो अमृत विचार

 

परिणाम के मुताबिक मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास के छात्र दीपक सिंह डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ है। भूगोल की आकांक्षा गौतम डीएसपी के रूप में चयनित हुई हैं।  राजनीति विज्ञान की दीप्ति त्रिपाठी माल कर अधिकारी के रूप में चयनित हुई हैं। प्राणीशास्त्र की रिया सिन्हा को लेखाधिकारी के रूप में चुना गया है। ये छात्र अत्यधिक प्रतिस्पर्धी क्षेत्र में विजयी हुए, जहां हजारों उम्मीदवारों ने सीमित पदों के लिए प्रतिस्पर्धा की। उनकी सफलता उनके समर्पण, कड़ी मेहनत और शिक्षा के प्रति समग्र दृष्टिकोण के बारे में बताती है जिसे लखनऊ विश्वविद्यालय प्रदान करने का प्रयास करता है।

रिया
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग से पढ़ाई करने वाली रिया सिन्हा को लेखाधिकारी के रूप में चुना गया है-फोटो अमृत विचार
 
कुलपति आलोक राय ने दी बधाई

प्रो आलोक कुमार राय. लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "यूपीपीएससी परीक्षाओं में हमारे छात्रों की सफलता लखनऊ विश्वविद्यालय के लिए बेहद गर्व का क्षण है। यह अकादमिक प्रतिबद्धता,  हमारे संकाय, और हमारे छात्रों के समर्पण का एक प्रमाण है हम उन्हें उनकी असाधारण उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं और उनके भविष्य के प्रयासों में निरंतर सफलता की कामना करते हैं।

अमृत विचार से बातचीत में दीपक कुमार ने कहा 

दीपक सिंह, जिन्होंने यूपीपीएससी परीक्षाओं में 20वीं रैंक हासिल की, ने उपलब्धि पर अपने विचार अमृत विचार से बातचीत में साझा किए, उन्होंने कहा"मैं लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किए गए समर्थन और मार्गदर्शन के लिए बेहद आभारी हूं। व्यापक पाठ्यक्रम, समर्पित संकाय और उपलब्ध संसाधन कैंपस ने मेरी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह उपलब्धि सिर्फ मेरी नहीं है बल्कि विश्वविद्यालय में मुझे मिली उत्कृष्ट शिक्षा का प्रतिबिंब है।"लखनऊ विश्वविद्यालय एक परिवर्तनकारी शैक्षिक अनुभव प्रदान करने, छात्रों को न केवल शैक्षणिक सफलता के लिए बल्कि समाज में सार्थक योगदान देने के लिए भी तैयार करने के लिए समर्पित है। इन चार छात्रों की सफलता वर्तमान और भविष्य के छात्रों के लिए प्रेरणा का काम करती है, जो उन्हें अपनी शैक्षणिक और व्यावसायिक गतिविधियों में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करती है।

ये भी पढ़े:- UPPSC ने तोड़ा रिकार्ड, देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता टॉपर, सबसे कम समय में जारी हुआ पीसीएस 2023 का अंतिम परिणाम

संबंधित समाचार