26 जनवरी को पहली बार UP माध्यमिक शिक्षा विभाग के नेतृत्व में राजकीय इंटर कॉलेजों की निकलेगी झांकी, हो रही तैयार, देखिए तस्वीरें
रविशंकर गुप्ता/ अमृत विचार लखनऊ। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस 2024 के मौके पर पहली बार विधानसभा मार्ग पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के नेतृत्व में राजकीय इंटर कॉलेजों की झांकी सबसे आगे कदम ताल करेगी। इस झांकी का तेजी से निर्माण हो रहा है। मंडलीय उपशिक्षा निदेशक ( डीडीआर) रेखा दिवाकर की देखरेख में तैयार हो रही इस झांकी पर शिक्षा विभाग से जुड़ी सभी सरकारी योजनाओं को प्रदर्शित किया जायेगा। अभी तक निजी विद्यालयों की झांकी गणतंत्र दिवस के मौके पर विधानभवन मार्ग पर दिखाई पड़ती थी लेकिन पहली बार राजकीय इंटर कॉलेजों की झांकी का भी प्रदर्शन होगा।
प्रदेश सरकार की पहल पर ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब माध्यमिक शिक्षा विभाग की झांकी पूरे प्रदेश की सरकारी शिक्षा व्यवस्था का प्रदर्शन करेगी। इस संबंध में विभाग को आदेश मिलने के बाद झांकी तैयार कराई जा रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए लखनऊ मंडल उप शिक्षा निदेशक रेखा दिवाकर ने बताया कि झांकी लगभग तैयार हो चुकी है। ये झांकी माध्यमिक शिक्षा विभाग के नेतृत्व में राजकीय इंटर कॉलेजों की ओर से निकाली जायेगी। उन्होंने बताया कि झांकी को तैयार कराने में लखनऊ सहित मंडल के सभी जिलों के राजकीय कॉलेजों व जिला विद्यालय निरीक्षकों का भी योगदान है।
हर बार निजी विद्यालय ही निकालते थे झांकी
बता दें कि लखनऊ में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर हर बार निजी विद्यालय प्रबंधन अपनी-अपनी झांकी निकालते थे। इसमें सिटी मॉटेसरी स्कूल की झांकी हर बार सबसे आगे रहती थी। इस विद्यालय की झांकी को प्रथम स्थान भी मिलता रहा है। लेकिन इस बार राजकीय इंटर कॉलेजों की झांकी भी निकलेगी। जिसमें ये माध्यमिक शिक्षा विभाग नई उपलब्धि होगी। इस झांकी में न्यूज एजुकेशन पॉलिसी (एनईपी) 2020 को प्रदर्शित करने का प्रयास किया जायेगा।
डीडीआर कार्यालय से भेजी जाती थी थीम
बता दें कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के डीडीआर कार्यालय से गणतंत्र दिवस के मौके पर झांकी निकालते के लिए थीम प्रदेश सरकार को तो भेजी जाती थी लेकिन इसमें शिक्षा विभाग के कॉलेजों की झांकी का जिक्र नहीं होता था। विभागीय जानकारी के मुताबिक इस बार शासन की मंशा के अनुरूप राजकीय इंटर कॉलेजों की ओर से झांकी को तैयार कराया जा रहा है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग की झांकी में गूंजेगा प्रधानाचार्य कुसुम वर्मा का गाया थीम सांग
माध्यमिक शिक्षा विभाग के नेतृत्व में राजकीय इंटर कॉलेजों की ओर से निकलने वाली झांकी में प्रधानाचार्य कुसुम वर्मा का गया थीम सांग गूंजेगा। गीत के बोल कुछ इस प्रकार से होंगे " माध्यमिक शिक्षा का है नया सवेरा............हर बच्चे के जीवन का इसमें है डेरा........... परख प्रज्ञान पहुंच पंख पहचान होगी........ इन पंच पोर्टल से शिक्षा आसान होगी.......इस गीत को प्रधानाचार्या कुसुम वर्मा ने लिखा, कंपोज़ किया और गाया भी खुद से है
पूरे विश्व में है सबसे बड़ी है यूपी माध्यमिक की शिक्षा व्यवस्था
बता दें कि यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एशिया ही नहीं पूरे विश्व में सबसे बड़ी शिक्षा व्यवस्था है एक रिपोर्ट के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा विभाग के पास हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में हर साल 50 से 55 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में बैठते हैं। इसके अलावा कक्षा 6 से 7,8,9 और 11 के परीक्षार्थियों की भी संख्या कम नहीं होती है। जानकार बताते हैं किसी भी देश में इतनी संख्या में एक बोर्ड के तहत इतने परीक्षार्थी नहीं होते हैं। लेकिन इसी विभाग से जुड़े सरकारी कॉलेजों की झांकी गणतंत्र दिवव पर परेड के दौरान नहीं दिखती थी। लेकिन इस बार ये रिकार्ड टूटेगा और 2024 में माध्यमिक शिक्षा विभाग के इतिहास में राजकीय कॉलेजों की झांकी नया अध्याय जोड़ने का काम करेगी।
