संभल : टेंपो से गिरकर कक्षा छह के छात्र की मौत, झटका लगने से हुआ हादसा
बहन को उसकी ससुराल पहुंचाने जा रहा था, झटका लगने पर टेंपो से नीचे गिरा
संभल/ओबरी, अमृत विचार। असमोली थाना क्षेत्र में बहन को उसकी ससुराल छोड़ने जा रहा कक्षा छह के छात्र की टेंपो की खिड़की से सड़क पर गिरकर मौत हो गई। परिजनों के कानूनी कार्रवाई से इनकार पर पुलिस ने छात्र का शव उन्हें सौंप दिया। परिजन शव लेकर चले गए।
थाना क्षेत्र के गांव मालपुर निवासी मोमिन का 13 वर्षीय बेटा अमान थाना क्षेत्र के गांव पैंतिया माफी के निजी स्कूल में कक्षा छह का छात्र था। अमान गुरुवार को शाम चार बजे बहन अफसाना को ससुराल पहुंचाने गांव टांडा कोठी के लिए चला। अफसाना को टेंपो में बैठा दिया जबकि अमान खिड़की पर खड़ा होकर सफर करने लगा।
असमोली लोधीपुर मार्ग पर गांव मुबारकपुर बंद के पास स्थित गैस एजेंसी के नजदीक झटका लगने से अमान संतुलन खो बैठा और टेंपो से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। टेंपो रोककर चालक अमान को निजी चिकित्सक के यहां उपचार के लिए ले गया। जहां डॉक्टर ने अमान को मृत घोषित कर दिया। अमान की मौत के बाद चालक टेंपो लेकर भाग गया। मौके पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर अमान का शव परिजनों को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें:- संभल : पौष पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
