मथुरा: ढाई साल की बच्ची की गला रेतकर हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस
मथुरा। मांट थाना क्षेत्र के गांव बिलंदपुर से एक दिल को दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां ढाई साल की बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद लोगों में गुस्सा है। वहीं कारणों का पता नहीं चला है। सूचना पर पहुंची पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।
बता दें थाना मांट क्षेत्र के गांव बिलंदपुर निवासी हाकिम सिंह गांव से बाहर सड़क किनारे झोपड़ी में रहता है। गुरुवार को वह मजदूरी करने राया के पास एक गांव में गया था। घर में पत्नी साधना, नौ माह का पुत्र और ढाई साल की बेटी प्रियल थीं।
दोपहर करीब तीन बजे साधना पुत्र को लेकर अपने जेठ के पुत्र अरुण के साथ दवा लेने टेंटीगांव चली गई और ढाई साल की बेटी प्रियल को झोपड़ी में सोता छोड़ गई थी। मां करीब आधा घंटे बाद लौटकर आई तो देखा कि बेटी का लहूलुहान शव पड़ा था और गला रेतकर हत्या की गई थी। यह देख मां की चीख निकल गई। सूचना पर ग्रामीण जमा हो गए।
सूचना पर एसएसपी शैलेश पांडेय, एसपी देहात त्रिगुण बिसेन, सीओ गुंजन सिंह थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। इधर, कुछ ग्रामीण इसे तंत्रमंत्र से जोड़ रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ये भी पढे़ं- मथुरा: नौकरी दिलाने के नाम पर 16 लाख की ठगी, 31 लोगों को बनाया शिकार
