मथुरा: पुलिस ने किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर को किया नजरबंद, शाही ईदगाह पर जाकर जताना चाहती थीं विरोध
मथुरा। मथुरा में लीला धारी भगवान श्री कृष्ण की जन्म स्थली को लिकर चल रहे विवाद में अब किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर हिमांगी भी जुड़ गई है।
श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर वनाम शाही ईदगाह मामले में विवादित जगह के कोर्ट सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा मुस्लिम पक्ष को दिए गए स्टे के बाद किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी मथुरा दल बल के साथ पहुंच कर यहां शाही ईदगाह पर जाकर विरोध जताना चाहती थीं लेकिन इससे पहले पुलिस को सूचना मिल गई और उन्हें वृंदावन के एक आश्रम में ही वृन्दावन कोतवाली प्रभारी आनंद शाही ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर उनकी घेरा बंदी कर नजरबंद कर दिया।
यह भी पढ़ें- डीजे को लेकर मथुरा में बवाल... दो पक्षों में जमकर मारपीट, पुलिस पर भी पथराव
