डीजे को लेकर मथुरा में बवाल... दो पक्षों में जमकर मारपीट, पुलिस पर भी पथराव
मथुरा। मथुरा में फरह थाना क्षेत्र परखम गांव में गणतंत्र दिवस के मौके पर दो पक्ष आमने सामने आ गए। डीजे पर गाने को लेकर पहले तो कहासुनी हुई फिर थोड़ी देर बाद जमकर मारपीट होने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को कंट्रोल करने की कोशिश की लेकिन पुलिस पर ही पथराव करना शुरू कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्ष के पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है और अन्य की पहचान कर रही है।
बता दें, परखम गांव में डीजे बजाया जा रहा था, जिसे लेकर वहां के रहने वाले बनवारी ने डीजे पर भजन बजाने की बात कही। इसी को लेकर रवि और बनवारी में कहासुनी होने लगी। रवि पक्ष के लोगों ने बनवारी को पीट दिया।
वहीं पता चलने पर बनवारी पक्ष के लोग भी वहां आ गए और जमकर मारपीट होने लगी। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस पर ही पथराव करना शुरू कर दिया। पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव किया गया।
वहीं दोनों पक्ष में से एक एक युवक के गंभीर चोट आई हैं, दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं गांव में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्ष के पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें- मथुरा: ढाई साल की बच्ची की गला रेतकर हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस
