Kanpur News: बिल्डिंग में विस्फोट से उड़ी थी दीवारें और छतें... घायल मो. आमिर की KGMU में इलाज के दौरान मौत

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में विस्फोट होने से घायल मो. आमिर की केजीएमयू में मौत।

कानपुर में विस्फोट होने से घायल मो. आमिर की केजीएमयू में मौत हो गई। वहीं, फोरेंसिक टीम की जांच में धमाका पोटेशियम नाइट्रेट का है।

कानपुर, अमृत विचार। कंघी मोहाल में धमाके में घायल हुए घटना के मुख्य आरोपी आमिर की रविवार को इलाज के दौरान लखनऊ के केजीएमयू में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं धमाके में घायल गजाला व टूबा का इलाज केजीएमयू में चल रहा है। 

बजरिया थानाक्षेत्र के कंघी मोहाल स्थित में 23 जनवरी की दोपहर भीषण धमाका हुआ था। धामके की सूचना पर कई थानों का फोर्स समेत कई जांच एजेंसियां मौके पर पहुंची थी। मलबे से रेस्क्यू कर पुलिस ने आमिर, गजाला व टूबा को पहले हैलट और बाद में उर्सला में भर्ती कराया गया था। विस्फोट का कारण प्रथम दृष्टया सिलेंडर को फटने का माना जा रहा था, लेकिन फोरेंसिक जांच में धमाका पोटेशियम नाईट्रेट का बताया गया। 

फोरेंसिक टीम ने यह भी बताया था कि धमाका लाइट एक्सप्लोसिव का है। मौके से टीम को जो रसायन मिला उसका इस्तेमाल माचिस और पटाखा बनाने में किया जाता है। लेकिन इमारत जर्जर होने के कारण हादसे की आशंका के चलते जांच को रोक दिया गया था। पुलिस ने घटना में गंभीर रुप से घायल हुए आमिर को केजीएमयू में भर्ती कराया था।

वहीं शनिवार को गजाला व टूबा को सांस लेने में दिक्कत होने की जानकारी पर पुलिस ने दोनों को केजीएमयू में शिफ्ट किया था। रविवार को आमिर की मौत हो गई। आमिर की मौत के बाद एक बार फिर बजरिया पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस का मानना था कि आमिर के स्वस्थ होने के बाद पूछताछ करेगी, लेकिन उसकी मौत से एक बार फिर पुलिस के हाथ असफलता ही हाथ लगी है।

घटना के दूसरे दिन दर्ज हुआ था केस 

पुलिस को जानकारी मिली कि इस मकान में लाइट एक्सप्लोसिव का भण्डारण किया गया था, लेकिन तीनों घायलों की हालत बेहद नाजुक होने के कारण बयान दर्ज नहीं हो पा रहे थे। कई टीमों की जांच के बाद 24 जनवरी की शाम को घायल आमिर, गजाला व एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें- Kanpur: पत्नी के प्रेमी ने शिक्षक को जिंदा फूंक डाला, साजिश के तहत मिलने के लिए बुलाया... फिर आग लगाकर कमरा किया बंद

संबंधित समाचार