लखनऊ: यूपी की जनता सर्दी से है बेहाल, जानिये कब तक मिलेगा हाड़ कंपाने वाली ठंड से छुटकारा?

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। यूपी की जनता ठंड से अब बेहाल हो चुकी है। वो यह जानना चाहती है कि सूबे में अब इस जानलेवा सर्दी से कब तक छुटकारा मिलने वाला है। अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि ठंड से कब तक छुटकारा मिलेगा तो यह खबर आपके लिए है। मौसम विभाग ने दावा किया है कि बहुत जल्द लोगों को ठंड से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सप्ताह तक तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। 

इससे लोगों को धीरे धीरे ठंड से राहत मिलने लगेगी। हालांकि मंगलवार और बुधवार के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है। सोमवार को रामपुर, बरेली, पीलीभीत, खैरी, सीतापुर, हरदोई, रामपुर, बहराइच में सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

इसके साथ ही मंगलवार को 12 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. इसमें झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, श्रावस्ती, बहराइच, खैरी, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद और बिजनौर में कोहरे छाने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Padma Awards 2024: SGPGI के निदेशक प्रो.आरके धीमन को राज्यपाल ने दी बधाई, जानें वजह

संबंधित समाचार