रायबरेली: स्टेडियम का सब्जबाग दिखाकर भूमाफिया ने सरकारी जमीन पर कर लिया कब्जा!, बिफरे ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

गांव वालों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर डीएम से की शिकायत

रायबरेली। ग्रामीणों को बेहतर खेल सुविधाओं का सब्जबाग दिखाकर भूमाफियाओं ने जमीन पर कब्जा कर लिया। काफी समय तक कुछ नहीं हुआ तो ग्रामीणों को हकीकत का पता चला। सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्टर पहुंचकर प्रदर्शन किया। डीएम को शिकायती पत्र देकर भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

मामला सदर तहसील के खागीपुर सड़वा गांव का है। कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणो ने बताया कि ग्राम पंचायत की जमीन पर गांव का ही एक व्यक्ति जबरन कब्जा कर रहा है। गांव वालों ने कई बार रोका और पुलिस से शिकायत की। लेकिन वह अपनी मनमानी पर अड़ा हुआ है। वह राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स के नाम से पहले सब्जबाग दिखाया।

इसके बाद जमीन पर कब्जा करने लगा। उसका बेटा भी गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक है और उसका भी जमीन कब्जे में संरक्षण है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पहले तहसील पर की थी जिस पर तहसीलदार न्यायिक द्वारा 86 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए जमीन खाली करने के निर्देश दिए थे। लेकिन अधिकारियों के आदेश को पैरो तले रौंद वह जमीन पर आज भी काबिज है। जिससे ग्रामीणों में रोष है।

उनका कहना है कि आखिर प्रशासन सरकारी जमीन को क्यों नही खाली करवा पा रहा है। अब जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को न्याय का भरोसा दिया है।

यह भी पढे़ं: बहराइच: संजय सेतु पर अनियंत्रित होकर पलटी जीप, दो घंटे लगा जाम

संबंधित समाचार