बरेली: जिले में 5247 HIV मरीज, जागरूकता के लिए चलाया जा रहा अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। एचआईवी यानी एड्स एक गंभीर बीमारी है जो किसी को भी अपनी चपेट में ले सकती है। हालांकि आज भी लोगों में इसे लेकर जागरूकता की कमी है जो इसके खतरे को काफी बढ़ा देता है। ऐसे में इसके संभावित मरीजों की जांच के लिए जिला अस्पताल में आज गोष्ठी का आयोजन किया गया। साथ ही लोगों को जागरूक किया गया और लोगों की जांच भी की गई।

इस बारे में सीएमओ डॉ विश्राम सिंह ने बताया जिले में इसके संभावित 5247 मरीज हैं। यह बीमारी जानलेवा नहीं है। इसका इलाज संभव है। लोगों को लगातर इस बीमारी के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने बताया इस बीमारी के दौरान थकान, अच्छा महसूस न करना, पसीना आना, बुखार, भूख न लगना या रात में पसीना, पेट और आंत संबंधी, उल्टी, पतले दस्त, मतली, मुंह में छाले, सफ़ेद जीभ, घाव या सूजन, गला दर्द, निगलने में परेशानी।इसके साथ ही अवसरवादी संक्रमण, त्वचा पर ददोरा, निमोनिया, बिना कारण वज़न में बहुत ज़्यादा कमी होना, मुंह में छाले, सिरदर्द या सूजी हुई लसीका ग्रंथियां यानी लिम्फ़ नोड इसके प्रमुख लक्षण हैं। अगर किसी में यह लक्षण पाए जाने है तो वह एआरटी सेंटर पर जांच करा ले। इलाज में उसकी हर सम्भव मदद की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली जंक्शन से आज रात 550 श्रद्धालुओं को अयोध्या लेकर जाएगी आस्था स्पेशल ट्रेन

संबंधित समाचार