Unnao: खेलते समय नाले में गिरा ढाई साल का मासूम; मौत, परिजनों में मचा कोहराम...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

ढाई साल के मासूम की नाले में गिरने से मौत हो गई।

पति से अनबन के बाद अपने दो मासूम बच्चों के साथ मायके में रह रही महिला का ढाई वर्षीय बेटा खेलते समय घर के पास बहते नाले में गिर गया। परिजन उसे निकाल कर अस्पताल लाए जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्नाव, अमृत विचार। अजगैन कोतवाली अंतर्गत पति से अनबन के बाद अपने दो मासूम बच्चों के साथ मायके में रह रही महिला का ढाई वर्षीय बेटा खेलते समय घर के पास बहते नाले में गिर गया। परिजन उसे निकाल कर अस्पताल लाए जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अजगैन कोतवाली अंतर्गत बरुआ गांव निवासी चमनलाल की बेटी निशा की शादी करीब चार साल पहले हसनगंज कोतवाली के हसनापुर गांव में हुई थी। पति और ससुरालियों से विवाद के बाद महिला अपने दो वर्षीय बेटे यश व  ढाई माह के सूर्यांश के साथ अपने मायके में रह रही है। मंगलवार शाम को यश घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान नानी चंद्रावती उसे खाने के लिए बुलाने निकली तो यश दिखाई नहीं पड़ा। आसपास खेल रहे अन्य बच्चों के साथ परिजनों ने उसकी तलाश की।

घर से कुछ दूरी पर निकले कच्चे नाले में बच्चे को पड़ा देख परिजनों ने उसे बाहर निकाला और एक निजी अस्पताल लाए। जहां से उसे इलाज के लिए हाईवे स्थित एक निजी  मेडिकल कालेज लाया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। मां, नानी चंद्रावती समेत परिजन रो-रोकर बेहाल रहे। बच्चे के नाना चमनलाल ने बताया कि दामाद पुत्तीलाल निवासी हसनापुर लुधियाना में रहकर काम करता है। 

बेटी अपने बच्चों के साथ करीब तीन माह से मायके में रह रही है। मंगलवार को घर के बाहर खेल रहा यश नाले में गिर गया। जिसकी डूबने से मौत हो गयी। एसएचओ अवनीश सिंह ने बताया कि मंगलवार रात बरुआ गांव में एक बच्चे की नाले में गिरने से मौत हो गई थी। जिसके नाना की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कर्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Unnao: हाईकोर्ट के आदेश पर नवविवाहिता का दोबारा हुआ पोस्टमार्टम; चार माह पहले डूबने से हुई थी मौत...

संबंधित समाचार