संभल: महिला को लेकर अदालत के बाहर मारपीट, 20 मिनट तक रही हंगामे की स्थिति

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

युवक प्रेमिका के साथ आया था तारीख पर, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। जिला न्यायालय के बाहर गेट पर वादकारियों के बीच जमकर मारपीट हुई। करीब 20 मिनट तक हंगामे की स्थिति बनी रही। अधिवक्ता भी मौके पर पहुंच गए और मामला जानने का प्रयास करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। मारपीट का कारण प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। 

थाना बहजोई क्षेत्र के गांव मैथरा धर्मपुर निवासी रामवीर का विवाह 12 वर्ष पहले रामप्यारी से हुआ। शादी के बाद दंपती के तीन संतान हुईं। करीब डेढ़ वर्ष पहले युवक अपने पड़ोस में रहने वाली महिला को लेकर फरार हो गया और चंडीगढ़ में रहकर मजदूरी करने लगा। हालांकि उसने पड़ोसी महिला से शादी नहीं की। वहीं पड़ोसी महिला के पति ने आरोपी युवक विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। 

शुक्रवार को जिला न्यायालय में मुकदमे की तारीख थी। तो आरोपी युवक महिला के साथ जिला न्यायालय पहुंचा। जबकि महिला का पति व रामवीर की पत्नी व अन्य परिजन भी जिला न्यायालय आए। शाम साढ़े चार बजे दोनों पक्ष जिला न्यायालय के बाहर गेट पर आ गए। तब पड़ोसी महिला का पति हाथ पकड़कर उसे घर ले जाने लगा। मगर महिला अपने प्रेमी के साथ जाना चाहती थी।

 दूसरी ओर रामवीर की पत्नी अपने पति का हाथ पकड़कर उसे घर ले जाना चाहती थी। काफी देर यही ड्रामा होने पर रामवीर की पत्नी व अन्य परिजन भड़क गए और महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। रामवीर अपनी प्रेमिका को बचाने लगा, तो उसके साथ मारपीट की गई। मारपीट की घटना होते देख अधिवक्ता सहित अन्य लोग भी मौके पर जमा हो गए । घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और रामवीर को कोतवाली ले गई।

ये भी पढ़ें:- स्कूलों और नर्सरी में टूथब्रश करना एक अच्छा विचार, यह दांतों की सड़न कम करने में मददगार

संबंधित समाचार