मलिहाबाद गोलीकांड: जमीन से जुड़े कई मामले बन रहे मौत की वजह, देवरियाकांड के बाद मोहम्मदनगर की घटना ने दिखाया आईना
कई सालों से फाइलों में लम्बित हैं तमाम मामले, समय पर निस्तारण न होने पर अपनों की मिल रही सजा
लखनऊ/ मलिहाबाद, अमृत विचार। जमीन को लेकर विवाद होना और उस विवाद के बीच अपने ही परिवार के लोगों की हत्या कर देने वाली यह घटना ने देवरिया कांड की यादों को ताजा कर दिया है। जमीन से जुड़े कई मामले मौत की वजह बन रहे हैं। जिनका समय पर निस्तारण न होने पर लोग जघन्य अपराध को अंजाम दे रहे हैं।
गौरतलब है कि बीते 2 अक्टूबर को देवरिया जनपद में फतेहपुर गांव में जमीनी विवाद मे पहले प्रेमचंद्र यादव की हत्या हुई। इस हत्या का बदला लेने के लिए सत्य प्रकाश दुबे समेत उनके परिवार के 5 सदस्यों की हत्या कर दी गई थी। हालांकि, सत्यप्रकाश की बेटी शोभिता की लिखित शिकायत पर पुलिस ने 27 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
ठीक इसी तरह जमीन से जुड़े प्रकरण शुक्रवार को मलिहाबाद के मोहम्मदनगर गांव में भी सामने आया। जहां करोड़ों की बेशकीमती जमीन की पैमाइश के बाद भाई सिराज खां ने बेटे फराज खान के संग मिलकर छोटे भाई फरीद के घर पर फायरिंग कर उनकी पत्नी फरहीन, बेटे हंजला खान और साले मुनीर खां उर्फ ताज की हत्या कर दी। पुलिस और प्रशासिनक विभाग के अधिकारियों की जांच में यह सामने आया कि दोनों भाई करोड़ों की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं।
