बरेली: सांड के हमले में किसान की मौत मामला, प्रधान और सचिव पर FIR के विरोध में जोरदार प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

प्रधानों व सचिव ने की जमकर नारेबाजी, मुकदमा वापस लेने की मांग 

बरेली, अमृत विचार। शाही थाना क्षेत्र में सांड के हमले में किसान की मौत के बाद एडीओ पंचायत राजीव शर्मा ने प्रधान मीना देवी और सचिव श्रीपाल गंगवार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है। वहीं आज आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के साथ विकास भवन पहुंचकर घेराव किया।

इसकी जानकारी मिलते ही जिले के सभी ब्लॉकों के ग्राम प्रधान और अखिल भारतीय प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भी विकास भवन पहुंच गए। इस दौरान विकास भवन परिसर में धरने पर बैठे ग्राम प्रधानों और संगठन के तमाम अन्य पदाधिकारारियों ने जोरदार नरेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया।

दरअसल, शाही थाना क्षेत्र के सिहौर गांव के रहने वाले 65 वर्षीय जागनलाल शनिवार को धूप सेंक रहे थे। इस दौरान वहां घूमते हुए पहुंचे सांड ने उन पर हमला कर दिया। जिसमें उनकी मौत हो गई। जिसके अगले दिन रविवार को मृतक जागनलाल के बेटे राम आसरे, देवेंद्र पाल और प्रदीप कुमार ने प्रार्थना पत्र देते हुए एडीओ पंचायत राजीव शर्मा से शिकायत की।

इसके बाद एडीओ ने ग्राम प्रधान मीना देवी और सचिव श्रीपाल गंगवार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करा दिया। वहीं इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों, जनपद के ग्राम प्रधानों और अखिल भारतीय प्रधान संघ के पदाधिकारियों ने विकास भवन पहुंचकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।

इसके साथ ही ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और सचिव के खिलाफ दर्ज केस को वापस लेने और जिम्मेदार नोडल अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग बुलंद की है। वहीं विकास भवन परिसर में जोरदार प्रदर्शन देख पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान और सचिव के खिलाफ दर्ज केस को वापस कराने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: एसएसपी के आदेश पर नाबालिग के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार