UP: शक्ति वंदन अभियान के तहत जिला कार्यशाला आयोजित; भाजपा का दावा- प्रचंड बहुमत दिलाने में महिलाओं की होगी अहम भूमिका...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। मंगलवार को शक्ति वंदन अभियान के तहत भाजपा कानपुर ग्रामीण की जिला कार्यशाला क्षेत्रीय कार्यालय में हुई। मुख्य वक्ता जिला प्रभारी राधेश्याम पांडे एवं ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह कुशवाहा ने केंद्र सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए सभी कार्यकर्ताओं से लोकसभा की सभी 80 सीटें जीतने का आह्वान किया। 

राधेश्याम पांडे ने बताया की महिलाओं के लिए केंद्र सरकार ने विभिन्न प्रकार की योजनाओं से महिलाओं को सक्षम बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई है। सभी महिलाएं मिलकर पीएम मोदी को दोबारा प्रचंड बहुत दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाएंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दिनेश कुशवाहा ने शक्ति वंदन अभियान के तहत जिला कानपुर ग्रामीण में मंडल स्तर तक योजना बनाकर स्वयं सहायता समूह एवं एनजीओ के प्रमुखों से मिलकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताने की बात कही। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा मीरा भदौरिया, अभियान संयोजक राजेंद्र कटियार, जिला उपाध्यक्ष बबलू पासवान, गीता गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख कल्याणपुर अनुराधा अवस्थी, दीप्ति सिंह, श्वेता सिंह, मीडिया प्रभारी अंशुल बाजपाई, कृष्णकांत सविता सहित जिला मंडल के अपेक्षित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: टल गया बड़ा हादसा: चोरों ने किया इंडियन ऑयल की पाइपलाइन में छेद; ज्वलनशील पेट्रोलियम का होता रहा रिसाव...

संबंधित समाचार