Fatehpur Accident: तेज रफ्तार लोडर ने पांच बच्चों को रौंदा… एक की मौत, तीन गंभीर व एक मामूली रूप से घायल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फतेहपुर में सड़क हादसे में एक की मौत

फतेहपुर में एक तेज रफ्तार लोडर ने पांच बच्चों को रौंद दिया। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर व एक मामूली रूप से घायल हो गया।

फतेहपुर, अमृत विचार। मंगलवार की रात हुसेनगंज थानाक्षेत्र में एक हादसा हो गया। रोड किनारे खड़े होकर अगवानी देख रहे पांच बच्चों को तेज रफ्तार लोडर ने रौंद दिया। हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो, वहीं तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक को मामूली चोटें आई है। पुलिस लोडर व चालक की तलाश में जुटी है। 

हुसेनगंज थाना क्षेत्र के झारखंडी का पुरवा मजरे मवई के रहने वाले पप्पू के घर बारात थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव से आई थी। अगवानी के दौरान बारात के साथ आए पांच बच्चे रोड किनारे खड़े थे। तभी तेज रफ्तार लोडर उन्हें कुचलते हुए निकल गया। हादसे में गणेशपुर निवासी 14 वर्षीय निकेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में सूरज, आयुष और सचिन की हालत गंभीर देखते हुए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया।

जहां डाक्टर ने सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा है एक बच्चे को मामूली चोटें आई हैं। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने फरार हुए लोडर  व चालक की तलाश शुरू कर दी। वहीं शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: पहले दिन नहीं डाउनलोड हो सके सीबीएसई के प्रवेश पत्र; शहर में लगभग 18 हज़ार बच्चे देंगे परीक्षा...

संबंधित समाचार