बहराइच: बीसी सखियों का डिवाइस बंद होने से नहीं हो रहा लेनदेन, हो रही यह परेशानी, सौंपा शिकायती पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत में लगभग चार हजार से अधिक बीसी सखी की तैनाती है। इन सभी को बैंक में लेनदेन करने के लिए डिवाइस दिया गया है। लेकिन इनका डिवाइस काम नहीं कर रहा है जिससे लेनदेन नहीं हो पा रहा है और काम प्रभावित हो रहा है। इसके लिए बुधवार को एनआरएलएम उपायुक्त ने शासन को पत्र लिखा है।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए गांव में संचालित बैंकों में बीसी सखी के पद पर तैनात किया गया है। यह महिलाएं नजदीकी बैंकों में लेनदेन का कार्य करते हैं इनको संस्था की ओर से डिवाइस उपलब्ध कराया गया है, इस डिवाइस के द्वारा ही यह सभी लेनदेन करती है। लेकिन 6 माह से डिवाइस काम नहीं कर रहा है जिसके चलते लेन देन ठप है।

एनआरएलएम की विशिष्ट कॉरेस्पोंडेंस महिला रोजगार पाने के बाद भी बेरोजगार बनी हुई है। इसको लेकर सभी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी ने एनआरएलएम के उपायुक्त कद गोस्वामी को शिकायती पत्र सौंप कर समस्याओं का निदान कराए जाने की मांग की।

इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष शालिनी मिश्रा, जिला सचिव शहनाज बेगम, जिला उपाध्यक्ष ममता शुक्ला, जिला मंत्री बीना मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष कंचन कुमारी, जिला उपाध्यक्ष पूजा गौतम, जिला उपाध्यक्ष पूनम तिवारी, मंडल अध्यक्ष पूजा पाठक समेत सभी बीसी सखी मौजूद रही। इस मामले में उपायुक्त केडी गोस्वामी ने बताया कि निदेशक को पत्र भेजा गया है। जल्द ही सभी के समस्या का समाधान किया जायेगा।

सपोर्ट फंड करें माफ

बीसी सखियों ने उपायुक्त केडी गोस्वामी को पत्र भेज देकर कहा है कि सरकार की ओर से 75000 सपोर्ट फंड दिया गया था उसे पूरी तरह से बात किया जाए क्योंकि बी सखियां आमदनी ना होने के चलते इसके कर्ज की भरपाई नहीं कर सकेंगी।

यह भी पढे़ं: मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में गोंडा बना चैंपियन, तीनों स्थानों पर चुने गए बच्चों के बनाए विज्ञान मॉडल

संबंधित समाचार