बनबसा: भारत-नेपाल मैत्री सेवा बस हुई सीज   

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

बनबसा/टनकपुर, अमृत विचार। पुलिस ने नेपाल से दिल्ली तक चलने वाली मैत्री सेवा की बस में अनियमितता पाये जाने पर उसे सीज कर दिया। बनबसा थाना अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने बताया की चैकिंग के दौरान भारत नेपाल मैत्री बस सेवा में चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने, क्षमता से अधिक सवारी होने, बनबसा बस स्टैंड से सवारी भरने पर व्यापारियों और टैक्सी चालकों की शिकायत पर बस को सीज कर दिया। 

दूसरी ओर भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा की आड़ में अवैध वाहनों के संचालन का आरोप लगाकर बनबसा के वाहन संचालकों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को कई वाहन संचालक टनकपुर तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने एसडीएम आकाश जोशी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि नेपाल के लोगों व पर्यटकों के आवागमन के लिए भारत-नेपाल सरकार की ओर से मैत्री बस सेवा का संचालन किया गया। आरोप लगाया कि बस सेवा की आड़ में नेपाल के वाहन स्वामियों द्वारा निर्धारित मानक के विपरीत कई बसों का अवैध ढंग से संचालन किया जा रहा।

नेपाल सीमा क्षेत्र में भारतीय वाहन संचालकों के साथ नेपाल प्रशासन द्वारा मारपीट व अभद्रता की जा रही है। बनबसा पुल की क्षमता से अधिक वजन के वाहन यहां से गुजर रहे हैं, जिससे कभी भी यहां बड़ा हादसा घट सकता है। आरोप है कि मैत्री बसों में सुरक्षा एजेंसियों की ओर से कई बार नशीले पदार्थों व अन्य सामग्री की तस्करी को पकड़ा जा चुका है। एसडीएम के माध्यम से वाहन संचालकों ने इन बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में भाजपा के बनबसा मंडल अध्यक्ष कमलेश भट्ट, दीपक सक्सेना, चंदन रौतेला, रफी अंसारी आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार