Kannauj News: फोटोग्राफर हत्याकांड: ईंट से कुचलकर साथी ने की हत्या; आरोपी बोला- 'कुकर्म करने का दबाव बनाता था'...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कन्नौज, अमृत विचार। साथी युवक ने प्रताड़ना से तंग आकर फोटोग्राफर की सोते समय ईंट से कूचकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद ही पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दे दी। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल समेत एसपी भी पहुंच गए और मौके का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है।

कन्नौज 1

कस्बे के इंद्रानगर निवासी शकील उर्फ मुन्ना (50) पुत्र मेंहदी हसन फोटोग्राफी का काम करता था। वह घर पर अकेला रहता था। बुधवार की रात करीब 10 बजे वह घर में सो रहा था। उस दौरान ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई। गुरुवार की सुबह घटना की खबर से मोहल्ले मे सनसनी फैल गई। जानकारी होते ही कोतवाल विजय सिंह मौके पर पहुंचे तो मृतक के घर के दरवाजे अंदर से बंद थे। 

उन्होंने किसी तरह से दरवाजा खुलवाया और घटना स्थल का निरीक्षण किया। एसपी अमित कुमार आनंद ने घटना स्थल का निरीक्षण कर लोगो से जानकारी ली। मृतक के भाई शराफत अली ने आरोपी डम्मरपुर गांव निवासी अमित गौतम पुत्र लक्ष्मीनारायण के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आरोपी ने ही पुलिस को पहले घटना की सूचना दी थी। इस पर पुलिस उसके साथ मृतक के घर आया। उसने कोतवाल को बताया कि दो लोग उसके घर आए और उसकी कनपटी पर तमंचा लगाकर शकील की ईंट से हत्या करके छत से फरार हो गए। पुलिस को उसकी बात हजम नहीं हुई क्योंकि हत्या के समय वह अंदर था और फिर बाहर आ गया। इसके बाद भी घर का दरवाजा अंदर से बंद ही रहा। 

पुलिस ने कड़ाई की और मोहल्ले मे लगे सीसीटीबी फुटेज भी चेक किए तो आरोपी छत के रास्ते से मकान के बाहर निकलते दिखाई दिया। पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने ईंट मारकर हत्या की बात कबूल की। कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि आरोपी ने हत्या करने के बाद पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की पर वह सफल नहीं हो सका। कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।

साथ ही करता था फोटोग्राफी

आरोपी अमित फोटोग्राफर मुन्ना के साथ काफी दिन से फोटोग्राफी का काम करता था। मुन्ना ने कोई दुकान नहीं की थी। आरोपी ने बताया कि शकील कुकर्म का दबाव बनाकर उसे आए दिन प्रताड़ित करता रहता था। बुधवार की रात भी उसने इसी तरह से प्रताड़ित किया था। आक्रोशित होकर उसने पास में रखे ईंट से हमलाकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने बैग से बरामद की हत्या में प्रयुक्त ईंट

फोटोग्राफर की हत्या के बाद आरोपी ने उस ईंट को एक बैग मे डालकर दीवार के नीचे छिपा दिया। इसके बाद सूचना देने थाने आ गया था। पुलिस ने पूछताछ के बाद हत्या में प्रयोग की गई ईंट को बरामद कर लिया।

छत के जरिए कैमरा लेकर निकला था आरोपी

पुलिस ने जब सीसीटीबी फुटेज देखे तो आरोपी बैग में कैमरा लेकर छत के जरिए नीचे आता दिखाई दिया।

आठ साल से अकेले रह रहा था फोटोग्राफर

मुन्ना फोटोग्राफर और उसकी पत्नी से विवाद आठ साल पहले हो गया था। पति से परेशान होकर पत्नी उसे छोडकर चली गई थी। तब से वह घर पर अकेले रहता था।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: पत्नी ने ससुराल आने से किया इन्कार, पति ने मोबाइल पर वीडियो बनाकर दी जान

संबंधित समाचार