Auraiya: युवती ने जहरीला पदार्थ निगला: मौत, मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, बोले- 'बाइक न देने पर मार डाला'...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

औरैया, अमृत विचार। अयाना थानाक्षेत्र के अंतर्गत गांव स्वरूपनगर में एक युवती नें जहरीला पदार्थ निगल लिया जिससे उसकी मौत हो गई। युवती के मायके वालों ने ससुराली जनों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कानपुर देहात के सिकंदरा थाना के गांव वक्सी का डेरा गांव निवासी मलखान सिंह की 21 वर्षीय बेटी नीलम की शादी वर्ष 2021 में अयाना थाना के गांव स्वरूप नगर निवासी शिवकरन सिंह के साथ हुई थी। मृतका के मायकेपक्ष का आरोप है कि दहेज प्रताड़ना के चलते दिसंबर 2023 में वह अपनी एक वर्षीय बेटी के साथ मायके आ गई थी। 28 जनवरी को पति शिवकरन, उसका बड़ा भाई चरन सिंह, गिरेंद्र सिंह उसे अपने साथ ले गए। नीलम की जहरीला पदार्थ निगल लेने से मौत हो गई। 

देर रात को जानकारी पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों को उसका शव घर के बरामदे में पड़ा मिला और ससुरालीजन मौके से गायब थे। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र सिंह ने घटना स्थल की जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए हैं। मृतका के भाई दारा सिंह ने बहनोई शिवकरन, उसकी मां चमेली, भाई चरन सिंह व गिरेंद्र के खिलाफ दहेज में मोटर साइकिल की मांग पूरी न होने पर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने की तहरीर दी है। 

क्षेत्राधिकारी अजीतमल राम मोहन शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Breaking: हमीरपुर में भाई-बहन का शव मिलने से हड़कंप; मुंह में ठूंस-ठूंसकर भरा था कपड़ा, हत्या की आशंका...

 

संबंधित समाचार