Kanpur: बर्रा बाईपास पर चला अतिक्रमण हटाने का अभियान; एसीपी ने दी चेतावनी, मीटिंग कर कैमरे लगवाने के दिए निर्देश...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। यातायात को और सुगम बनाने के लिए अपर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण और यातायात) अंकिता शर्मा ने बर्रा बाईपास से साकेत नगर तक अतिक्रमण अभियान चलाया। अतिक्रमण किए लोगों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई के लिए हिदायत दी गई। लोगों से कहा गया कि 24 घंटे के भीतर अतिक्रमण हटा लें वरना जब्ती और चालान की कार्रवाई की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण वाहन चालकों को परेशानी होती है और जाम लगता है। इस मौके पर एसीपी नौबस्ता, नगर निगम अधिकारी, कर्मचारी, यातायात पुलिस कर्मी, थाना प्रभारी बर्रा, थाना प्रभारी गुजैनी मौजूद थे। दूसरी ओर कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में हर चौराहा कैमरों से लैस होगा। 

हर घर कैमरा के क्रियान्वयन के लिए पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) हरीश चन्दर ने डीसीपी पूर्वी कार्यालय में पुलिस उपायुक्त पूर्वी, अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी, पूर्वी जोन के सभी एसीपी, पूर्वी जोन के समस्त थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग कर जन सुरक्षा की दृष्टि से अधिक से अधिक कैमरा लगवाने के लिए लोगों को जागरूक करने व अधिक से अधिक कैमरे लगवाने के लिए निर्देश दिए।

प्रवर्तन दल की समीक्षा, रणनीति तैयार की

डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने अपने कार्यालय में यातायात प्रवर्तन टीम के साथ बैठक कर प्रवर्तन दलों द्वारा अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की। इस दौरान यातायात को सुगम बनाने के लिए आगे की रणनीति बनाई गई। इस दौरान एसीपी ट्रैफिक सृष्टि सिंह उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: मानसिक कमजोर खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम; प्रदेश में पहली बार पावर लिफ्टिंग नेशनल चैंपियनशिप...

 

 

संबंधित समाचार