Kanpur News: मानसिक कमजोर खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम; प्रदेश में पहली बार पावर लिफ्टिंग नेशनल चैंपियनशिप...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। मानसिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों के लिए प्रदेश में पहली बार पावर लिफ्टिंग नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है। चैंपियनशिप का आयोजन 26 से 28 फरवरी तक सीएसजेएमयू में होगा। बुधवार को प्रेसवार्ता में स्पेशल ओलंपिक्स भारत के पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अशोकनगर स्थित एनएलके इंटर कालेज में प्रेसवार्ता में स्पेशल ओलंपिक्स भारत के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश शुक्ला, संरक्षक सदस्य संजीव पाठक, कार्यकारी सदस्य डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी, क्षेत्रीय निदेशक संजीव कुमार दोहरे ने बताया कि पहली बार मानसिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों (महिला व पुरुष) के लिए पावर लिफ्टिंग की नेशनल चैम्पियनशिप हो रही है।

स्पेशल ओलंपिक्स भारत की यह चैंपियनशिप 26 फरवरी को सुबह 11 बजे शुरू होगी। जिसमें स्पेशल ओलंपिक्स भारत की अध्यक्षा मल्लिका नड्डा अतिथि होंगी। इस चैंपियनशिप में 23 राज्यों के 180 मानसिक कमजोर एथलीट भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता के तहत बेंच प्रेस, स्क्वैट, डेड लिफ्ट आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इस मौके पर एनएलके ग्रुप ऑफ स्कूल के सदस्य, पुष्पा खन्ना मेमोरियल सेंटर के पदाधिकारी, क्रीड़ा भारती के सचिव आशुतोष सत्यम झा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: डेढ़ लाख आबादी के लिए नासूर बना चोक नाला; पांच साल से समस्या बरकरार, शिकायत पर नहीं हो रही सुनवाई...

 

संबंधित समाचार